CG News: मंदिर में जाकर घंटा बजाते नज़र आया भालू, घटना का वीडियो वायरल

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के सिंगारभाट गांव से एक अनोखा और दिल को छू लेने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भालू अचानक गांव के मंदिर के पास पहुंचता है. उसकी हरकतें ऐसी थीं कि देखकर लगा मानो वह भी भगवान के दर्शन करने आया हो.
भालू ने बजाई मंदिर की घंटी
वीडियो में साफ दिखता है कि भालू मंदिर के दरवाजे के पास जाता है और अंदर प्रवेश करने की कोशिश करता है. हालांकि मंदिर का दरवाजा बंद होने के कारण वह अंदर नहीं जा पाता. इसके बाद उसने कुछ ऐसा किया जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया. भालू ने मंदिर के सामने लगी घंटी बजा दी. मानो वह संकेत दे रहा हो कि दरवाजा खोला जाए और उसे भी भगवान के दर्शन करने दिए जाएं.
यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग दंग रह गए. कई लोगों ने अपने मोबाइल में यह पूरा दृश्य रिकॉर्ड किया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि यह प्रकृति और वन्यजीवों का भगवान के प्रति अद्भुत जुड़ाव है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह इंसान और जानवर दोनों में आस्था का उदाहरण है.
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना वीडियो
वीडियो वायरल होने के बाद यह घटना गांव और आसपास के इलाकों में चर्चा का बड़ा विषय बन गई है. लोग बार-बार इस वीडियो को देखकर हैरानी जता रहे हैं और इसे ईश्वर की अद्भुत लीला मान रहे हैं.















यह घटना केवल आश्चर्यजनक ही नहीं बल्कि इंसान और प्रकृति के रिश्ते को भी उजागर करती है. भालू का मंदिर में जाना और घंटी बजाना दिखाता है कि आस्था की भावना केवल मनुष्यों तक सीमित नहीं, बल्कि कहीं न कहीं जानवरों में भी झलकती है. यही वजह है कि यह वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है और सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.