छत्तीसगढ़

26 जनवरी तक एयर इंडिया की रायपुर-दिल्ली उड़ानें रद

रायपुर: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू किए जाने के कारण हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा है। एयर इंडिया ने दिल्ली से संचालित कुछ विमान सेवाओं को 26 जनवरी तक रद कर दिया है। इसमें दिल्ली-रायपुर-दिल्ली सेक्टर की सुबह संचालित होने वाली एक नियमित उड़ान भी शामिल है।

एयर इंडिया की ओर से जारी सूचना के अनुसार 23 जनवरी से 26 जनवरी तक यह फ्लाइट संचालित नहीं की जाएगी। सुरक्षा कारणों से दिल्ली एयरस्पेस में अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए गए हैं, जिसके चलते उड़ानों के संचालन में यह अस्थायी बदलाव किया गया है। इसका सीधा असर रायपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों पर पड़ा है, खासकर उन यात्रियों पर जिन्होंने पहले से टिकट बुक करा रखे थे।

यात्रियों से अपील
एयरलाइंस और एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की पुष्टि कर लें, ताकि अनावश्यक असुविधा से बचा जा सके।

 

26 और 30 जनवरी को रायपुर में मांस-मटन विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी और महात्मा गांधी निर्वाण दिवस 30 जनवरी को राजधानी रायपुर में मांस-मटन के विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। निगम प्रशासन ने इस संबंध में सख्त आदेश जारी किए हैं। प्रतिबंध निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में लागू रहेगा।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशों के परिपालन में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। इसके तहत दोनों पावन अवसरों पर नगर निगम क्षेत्र में स्थित पशु वधगृह एवं समस्त मांस-मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखा जाएगा।

निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रतिबंध के पालन की जिम्मेदारी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों एवं जोन स्वच्छता निरीक्षकों को सौंपी गई है। ये अधिकारी अपने-अपने जोन क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखेंगे और यह करेंगे कि कहीं भी मांस-मटन का विक्रय न हो।

महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर यदि किसी होटल, ढाबे या दुकान में प्रतिबंधित दिवसों पर मांस-मटन विक्रय करते पाया गया तो जप्ती की कार्रवाई की जाएगी और संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध यथोचित कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button