छत्तीसगढ़

जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध धान परिवहन एक ट्रक से 415 बोरी में, 207 क्विंटल धान

छत्तीसगढ़ के धान खरीदी के सीजन में सरहदी राज्यों से अवैध धान की आमद को रोकने हेतु जशपुर जिला पुलिस व प्रशासन अत्यंत सक्रिय है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस के द्वारा अब तक कुल 46 प्रकरणों में 2700क्विंटल से भी अधिक अनाधिकृत धान को पकड़ कर कार्यवाही की जा चुकी है। इसी क्रम में थाना लोदाम क्षेत्र में जशपुर पुलिस ने फिर झारखंड राज्य से धान लेकर आ रहे एक संदिग्ध ट्रक क्रमांक UP -63-AT -1735 से 415 बोरी में कुल 207 क्विंटल धान को पकड़ कर कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22.01.26 को रात्रि करीबन 12.00 बजे थाना लोदाम पुलिस के पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध ट्रक क्रमांक UP -63-AT -1735 में भारी मात्रा में धान लोड है, जिसे कि झारखंड की ओर से जशपुर छत्तीसगढ़ की ओर ले जाया जा रहा है, जिस पर लोदाम पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, तत्काल ग्राम भलमंडा के पास नेशनल हाइवे 43 में नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान उक्त संदिग्ध ट्रक आता दिखाई देने पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, घेराबंदी कर संदिग्ध ट्रक को रोका गया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 415 बोरी में कुल 207 क्विंटल धान लोड मिला।पूछताछ पर ट्रक ड्राइवर ने अपना नाम वीरेंद्र शर्मा उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम धुर्वा, रांची झारखंड का रहने वाला बताया व बताया कि उक्त धान लोहरदगा झारखंड निवासी विक्की गुप्ता उम्र 32 वर्ष का है, जिसे वह लोहरदगा झारखंड से लेकर जशपुर छत्तीसगढ़ आ रहा था।पुलिस के द्वारा उससे धान से संबंधित दस्तावेजों की मांग करने पर उसके द्वारा कोई दस्तावेज नहीं दिया जा सका, जिस पर पुलिस के द्वारा उक्त धान के अवैध परिवहन के संदेह पर, ट्रक सहित उसमें लोड 415 बोरी में कुल 207 क्विंटल धान को पकड़ कर, कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है। पुलिस के द्वारा जप्त किए गए धान की कीमत लगभग 04 लाख 76 हजार रुपए है।

मामले की कार्यवाही व अवैध धान परिवहन करते ट्रक को धान सहित पकड़ने में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अवैध धान आमद को रोकने जशपुर पुलिस अत्यंत सक्रिय है, लोदाम क्षेत्र में अवैध धान परिवहन करते एक ट्रक से 207 क्विंटल धान को पकड़ा गया है, अवैध धान परिवहन के विरुद्ध जशपुर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।*



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button