रायगढ़

Raigarh: शिक्षक पात्रता परीक्षा 1 फरवरी को, रायगढ़ में बनाए गए 77 केंद्र, परीक्षा से आधे घंटे पहले बंद हो जाएंगे गेट, परीक्षा हॉल में केवल चप्पल की अनुमति, मोबाइल और स्मार्ट वॉच पूरी तरह वर्जित

 

रायगढ़, 19 जनवरी 2026/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 01 फरवरी 2026 को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। इसके लिये रायगढ़ जिले में प्रथम पाली में 30 परीक्षा केंद्र और द्वितीय पाली में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन हेतु व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गये है। जारी दिशा निर्देशित के अनुसार परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने के 2.00 घण्टे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुचना होगा, ताकि उनका मंडल के निर्देशानुसार फ्रिस्किंग (भौतिक रूप से जांच) तैनात महिला और पुरुष पुलिस कर्मी द्वारा और मूल फोटो युक्त पहचान पत्र से सत्यापन किया जा सके। निर्देश के अनुसार पहचान पत्र की फोटोकॉपी या अन्य किसी साधन में सुरक्षित मान्य नही होगी। मंडल के निर्देशों के अनुसार सभी परीक्षार्थियों को अपने लिये निर्धारित परीक्षा केंद्र का प्रत्यक्ष अवलोकन कर लें ताकि उन्हें परीक्षा दिवस को परीक्षा केंद्र पर पहुचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

आधे घंटे पूर्व बंद होंगे मुख्य द्वार
परीक्षा दिवस को परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट पूर्व ही मुख्य द्वार बंद कर दिये जायेंगे। वर्तमान 01 फरवरी 2026 को प्रथम पाली प्रातः 09.30 बजे से प्रारम्भ होगी, इसलिये 30 मिनट पूर्व प्रातः 9 बजे परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा, इसी तरह द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 3 बजे से प्रारम्भ होगी इसलिये 30 मिनट पूर्व अपरान्ह 2.30 बजे परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।

पहनने होंगे चप्पल और हल्के रंग के कपड़े
व्यावसायिक परीक्षा मंडल के निर्देशानुसार परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को हल्के रंग की आधी बाँह वाले कपड़े पहनकर आना होगा। काले, गहरे नीले, गहरा हरा, जामुनी, मैंरून, बैंगनी रंग और गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े पहनना वर्जित होगा। केवल साधारण स्वेटर (बिना पॉकेट के) अनुमति होगी। सुरक्षा जांच के समय स्वेटर को उतार कर सुरक्षाकर्मी से जांच करना होगा स्वेटर हेतु हल्के रंग व आधे बाँह का बंधन नहीं होगा। इसके अतिरिक्त फुटवियर के रूप में केवल चप्पल पहन कर आने की अनुमति होगी एवं कान में किसी भी प्रकार की आभूषण पहनना वर्जित रहेगा। परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णता वर्जित रहेगा।

नोडल और सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा के सुचारू संचालन के लिये श्री धनराज मरकाम, डिप्टी कलेक्टर मोबाइल नम्बर – 97535-36151 को नोडल अधिकारी और श्री भुवनेश्वर पटेल, प्राचार्य, शासकीय हाई स्कूल पुसल्दा मोबाइल नम्बर-70000-81311, श्री बाबू लाल पटेल, व्याख्याता, शासकीय हाई स्कूल मिडमिडा, मोबाइल नम्बर 97552-15616 तथा श्री निराकार पटेल, व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदमारी मोबाइल नम्बर-96694-69444 को सहायक नोडल नियुक्त किया गया है। परीक्षा केंद्रों तक गोपनीय सामग्री के परिवहन और सतत निरीक्षण के लिये दोनो पालियों में संचालित परीक्षा केंद्रों के लिये जिला प्रशासन रायगढ़ की ओर से ऑब्जर्वर क्रमांक 01 और समन्वयक संस्था किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ द्वारा ऑब्जर्वर क्रमांक 02 की नियुक्ति की जा चुकी है।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button