रायगढ़

Raigarh: सर्द मौसम में शहरवासी लेंगे काव्य उष्मा का आनंद, 31 को निःशुल्क भव्य कवि सम्मेलन रोटरी ग्रेटर की पहल

 

रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर की पहल से हर वर्ष रायगढ़ क्लब संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी व क्लब सदस्यों की पहल से बड़ी भव्यता के साथ राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाता है ।वहीं इस बार भी क्लब अध्यक्ष मनीष जायसवाल, सचिव नयन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में आगामी 30 जनवरी को शहर के रामलीला मैदान में रात 8 बजे से निःशुल्क अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

देश के नामचीन कवि कर रहे शिरकत – – क्लब सचिव नयन अग्रवाल ने बताया कि आगामी 30 जनवरी को आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के नामचीन कवि अजय अटपट्टू हास्य कवि, नीलोत्पल मृणाल मर्म कवि, जॉन बैरागी, छत्तीसगढ़ी गीतकार ईश्वर साहू “बंधी”, अजय अंजाम औरैया, डॉ आदित्य जैन हास्य, शशि श्रेया लखनऊ, नीरज शुक्ल गीतकार, सुंदर कटारिया गुरुग्राम हरियाणा जैसे नामचीन दिग्गज कवि शिरकत कर रहे हैं। वहीं इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजन रायगढ़ के मीडिया पाटर्नर रायगढ़ के अत्यंत लोकप्रिय प्रतिष्ठित दैनिक केलो प्रवाह अखबार है।

भव्यता देने में जुटे सदस्यगण – – एक दिवसीय निःशुल्क अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के आयोजन को भव्यता देने में रायगढ़ क्लब संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी, क्लब अध्यक्ष रोटे मनीष जायसवाल, सचिव नयन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल सुबोध खीरवाल, विनोद अग्रवाल, मनोज बेरीवाल, दिलीप अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष उमेश थवाईत, पूर्व सचिव सूरज जायसवाल, संजय अग्रवाल, गिरधर खेमका पूर्व अध्यक्ष नीरज गुप्ता सहित क्लब के सभी सदस्यगण जुटे हैं।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button