रायगढ़

Raigarh News: अपर कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं,जनदर्शन में प्राप्त आवदेनों के त्वरित निराकरण के निर्देश

रायगढ़, 29 दिसम्बर 2025/ जिला कलेक्टोरेट में आज जनदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान राशन कार्ड, चिकित्सा एवं आर्थिक सहायता, आवास, वृद्धापेंशन सहित विभिन्न समस्याओं एवं मांगों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर अपर कलेक्टर रवि राही ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की मांगों, समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर यथासंभव निराकरण के निर्देश दिए।

जनदर्शन में धरमजयगढ़ क्षेत्र के लुकेश्वर यादव विकास कार्य कराए बिना राशि के गलत तरीके से आहरण किए जाने संबंधी शिकायत लेकर उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत क्रिन्धा में 15वें वित्त आयोग की राशि से सोलर पंप स्थापना हेतु स्वीकृति दी गई थी, किंतु आज तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। इस पर अपर कलेक्टर ने एसडीएम धरमजयगढ़ को आवेदन पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अशोक कुमार अग्रवाल ने गांधी गंज रायगढ़ में सड़क के बीचों-बीच स्थापित बिजली ट्रांसफार्मर को अन्य स्थान पर शिफ्ट किए जाने का आग्रह किया। रायगढ़ निवासी नरसिंह निषाद ने धान विक्रय हेतु सेवा सहकारी समिति मर्यादित कछार में पंजीयन कराया है। उन्होंने बताया कि पंजीयन का केरी फॉरवर्ड नहीं होने के कारण धान विक्रय में कठिनाई हो रही है। उन्होंने इस समस्या के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार अन्य आवेदकों ने भी अपनी मांगों, समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। अपर कलेक्टर राही ने सभी आवेदनों की उचित जांच कर नियमानुसार कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button