रायगढ़

Raigarh: कल रोटरी क्लब ऑफ़ रायगढ़ रॉयल द्वारा नि:शुल्क बैटरी संचालित कृत्रिम हाथ वितरण का अग्रोहा भवन में होगा आयोजन

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं विधायक माननीय ओ.पी. चौधरी जी

रायगढ़। समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रोटरी क्लब ऑफ़ रायगढ़ रॉयल द्वारा जरूरतमंद दिव्यांगजनों के लिए नि:शुल्क “इनाली बैटरी संचालित कृत्रिम हाथ” वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह सेवा कार्यक्रम 27 दिसंबर 2025 को अरोहा भवन, जोरी शंकर मंदिर के पास, रायगढ़ (छत्तीसगढ़) में आयोजित होगा।वहीं इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं विधायक माननीय ओ.पी. चौधरी होंगे, जो इस पुनीत सेवा कार्य का शुभारंभ करेंगे व विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्य अतिथि रोटेरियन पवन नालोटिया (पूर्व अध्यक्ष, बिलासपुर) उपस्थित रहेंगे। साथ ही इस अवसर पर रोटेरियन सुशील रामदास अग्रवाल (DSG 2025–26)रोटेरियन वंदना सिंह (AG 2025–26)रोटेरियन मायाप्रसाद सिंह चौधरी (DGE 2027–28) भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएँगे।

तकनीक आधारित कृत्रिम हाथ से मिलेगा नया आत्मविश्वास–रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन दयानंद अग्रवाल ने बताया कि बैटरी संचालित कृत्रिम हाथ आधुनिक तकनीक से निर्मित है, जिससे लाभार्थियों को दैनिक कार्यों में काफी सहूलियत मिलेगी और उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। सचिव रोटेरियन नवनीत अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा समय-समय पर जन-सेवा एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। यह आयोजन दिव्यांगजनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के चेयरमैन रोटेरियन आशिष कुमार अरोड़ा ने बताया कि पंजीकरण और परीक्षण के बाद पात्र लाभार्थियों को कृत्रिम हाथ प्रदान किए जाएंगे।

समाज सेवा की अनूठी मिसाल–

रोटरी क्लब ऑफ़ रायगढ़ रॉयल वर्षों से स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाता आ रहा है। कृत्रिम हाथ वितरण कार्यक्रम भी क्लब की इसी सामाजिक प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण है।
जरूरतमंदों से अपील–क्लब ने शहर एवं आसपास के क्षेत्रों के ऐसे सभी जरूरतमंद लाभार्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि को समय पर पहुँचकर इस सेवा का लाभ अवश्य उठाएँ।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button