Raigarh News: राहगिरी डे के रंग में रंग गए बेशुमार राहगीर, दिव्य शक्ति संस्था की यादगार अभिनव पहल

‘राहगिरी डे’ में मोबाइल छोड़ सड़कों पर बचपन की यादों में खोए शहरवासी
जादू, संगीत और हैरतअंगेज करतब, रायगढ़ की सड़कों पर दिखी खुशियों की लहर
रायगढ़। शहरवासियों को दिव्य शक्ति संस्था द्वारा आयोजित 25 दिसंबर के राहगिरी डे का बेसब्री से इंतजार था। वहीं जैसे ही 25 दिसंबर की शाम चार बजे का वक्त हुआ लोग नटवर स्कूल पथ में पहुँचने लगे और देखते ही देखते बेशुमार लोगों का खूबसूरत मंजर आने लगा। दिव्य शक्ति प्रेसीडेंट समाजसेवी कविता बेरीवाल के विशेष मार्गदर्शन में संस्था के सभी सदस्यों ने शहरवासियों के लिए यादगार राहगिरी डे का नटवर स्कूल पथ में शहर के अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। जहां शाम चार बजे से रात नौ बजे तक नटवर स्कूल पथ में मनभावन यादगार राहगिरी डे का आयोजन चलता रहा जिसका शहर के बेशुमार लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ पारिवारिक माहौल में भरपूर आनंद लिया।
मनभावन रंगारंग हुआ कार्यक्रम – – नटवर स्कूल पथ में आयोजित राहगिरी के मनभावन कार्यक्रम के अन्तर्गत
शाम को नामचीन कलाकार अपनी मनभावन प्रस्तुति देंगे जिसमें हैरतअंगेज कारनामे , बचपन वाले तरह- तरह के खेल ,जादू ,साइकिल शो , लुभावने कार्टून कैरेक्टर्स,साथ ही गाने एवं डांस के शौक़ीन लोगों के लिए भरपूर मनोरंजन का माध्यम रहा। जिसका लोगों ने भरपूर लुत्फ अपने घर के सदस्यों के साथ लिया।
एसपी दिव्यांग पटेल ने फैमिली के साथ लिया आनंद – – शहरवासियों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए आयोजित एक दिवसीय खूबसूरत राहगिरी डे के कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल भी अपनी फैमिली के साथ राहगिरी के हर कार्यक्रम का आनंद लिए। वहीं सिटी कोतवाली टीआई सुखनंदन पटेल और यातायात विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी इस यादगार कार्यक्रम में शामिल होकर अपनों के साथ मनोरंजन करते हुए आयोजन में भरपूर सकारात्मक सहयोग किए।
लोगों ने गुनगुनाए मधुर गीत – – वहीं आयोजन स्थल में खूबसूरत स्टेज बनाया गया था। जहाँ लोगों ने स्टेज में जाकर अपने मधुर गीत सुनाए यह कार्यक्रम भी सभी को बेहद भाया। जिसमें लोग अपने पूरे परिवार एवं दोस्तों के साथ भरपूर मनोरंजन निःशुल्क किए। इसी तरह शहर के सुप्रसिद्ध गायक मोनू ठाकुर ने अपनी टीम के साथ एक से बढ़कर एक मधुर गीतों की यादगार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
बच्चों की खुशियां देखते बनीं – – यादगार राहगिरी डे के आयोजन में बच्चों के लिए खास बोरा दौड़, सांप सीढ़ी, चम्मच दौड़ गेम, सहित अनेक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया वहीं बच्चों के लिए नरसिंग भगवान हनुमान जी ,गोरिल्ला ,भालू ,पांडा ,टाइगर ,ऐसे बहुत सारे कैरेक्टर थे। जिनको देखकर बच्चे अत्यधिक खुश हुए और यह सभी के लिए बेहद आकर्षण का केंद्र रहा। और बच्चों ने इनके साथ खूब सेल्फी लिए। वहीं बड़े उम्र के लोगों ने भी अपनी खूबसूरत तस्वीर लेकर अपने पल को खुशनुमा बनाया।
साइकिल से शानदार प्रदर्शन – – राहगिरी के मनभावन कार्यक्रम के अंतर्गत कलाकार ने जब साइकिल चलाते हुए विभिन्न तरह के हैरतअंगेज प्रदर्शन किए तो नटवर स्कूल पथ तालियों की गडग़ड़ाहट से गुंजायमान हो गया और उपस्थित सभी लोगों ने कलाकार के प्रदर्शन की बेहद सराहना की। इसी तरह कुंभकार के चाक में लोगों ने अपने हाथों से दिया व कलश बनाने की कला को खुद बनाकर खिलखिलाते नजर आए। वहीं बच्चों ने भी विविध आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर अपने हुनर का परिचय देते हुए पुलकित हुए।
जादूगर की जादूगिरी ने सभी को किया मुग्ध – – कार्यक्रम के जादूगर अनिल सोनी ने एक से बढ़कर एक जादू दिखाए, जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, वहीं जब उन्होंने माल को साड़ी बनाए और कागज को रुपए में बदलकर नोटों की बारिश किए तो हजारों लोगों के अपरों पर सुल्कान बिखर गए। जादूगर ने अपनी जादूगरी से सभी का मन निहाल किया। इसी तरह विभिन्न कैरेक्टर्स के साथ लोगों ने जमकर अपनी तस्वीर ली। इसी तरह कार्यक्रम स्थल में बनाए गए सेल्फी जोन में बच्चे से लेकर बड़ों ने खूब सेल्फी लिए इसी तरह बच्चों को सांता क्लॉज ने टॉफी बांटे जिससे बच्चे अत्यधिक खुश हो गए।
लोगों ने की बेहद सराहना – – दिव्य शक्ति संस्था प्रमुख कविता बेरीवाल व सदस्यों द्वारा आयोजित राहगिरी डे की शहरवासियों ने बेहद सराहना की।वहीं समाजसेवी कविता बेरीवाल ने इस आयोजन में सहयोग के लिए जिला पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, यातायात विभाग और शहरवासियों के प्रति हृदय आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित कीं।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






