रायगढ़

Raigarh News: पुसौर ब्लॉक में संगवारी जेंडर समाधान केंद्र जेंडर रिसोर्स सेंटर का शुभारंभ, महिला सशक्तिकरण और घरेलु हिंसा रोकथाम पर रहेगा विशेष फोकस

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान नई चेतना 4.0 से जेंडर रिसोर्स सेंटर का गठन

रायगढ़, 21 दिसम्बर 2025/ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत संचालित ‘नई चेतना 4.0’ जेंडर अभियान के तहत जिले के पुसौर विकासखंड के गढ़उमरिया पंचायत में जेंडर रिसोर्स सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया गया। राज्य शासन के मंशानुरूप कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश एवं जिला पंचायत सीईओ अभिजीत बबन पठारे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन समस्त ग्राम संगठन एवं स्व-सहायता समूहों के पदाधिकारियों तथा विभिन्न कैडर की सहभागिता से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में पुसौर के जनपद अध्यक्ष हेमलता चौहान, भाग्यवती डोलनारायण नायक, सदस्य जिला पंचायत रायगढ़ तथा शशीप्रभा भारद्वाज, सदस्य जनपद पंचायत पुसौर उपस्थित रही। कार्यक्रम में एफएलसीआरपी, आरबीके, बैंक मित्र, बीसी सखी, एक्टिव वूमन, बीआरपी, कृषि सखी, पशु सखी, बीडीएसपी, कृषि उद्यमी एवं पशु उद्यमी सहित समस्त कैडर उपस्थित रहे। सभी ने अपने-अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इसके पश्चात बैंक चौक से जेंडर रिसोर्स सेंटर तक रैली निकाली गई, जिसमें 500 से अधिक महिलाओं ने सहभागिता कर महिला सशक्तिकरण एवं जेंडर समानता का संदेश दिया।

इस अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। बीआरपी द्वारा रंगोली के माध्यम से लिंग भेदभाव के विरुद्ध जागरूकता संदेश दिया गया। लूडो खेल के माध्यम से जेंडर विषयक जानकारी को सरल एवं रोचक रूप में प्रस्तुत किया गया तथा उपस्थितजनों को जेंडर शपथ दिलाई गई। मुख्य वक्ता द्वारा महिलाओं के लिए बनाए गए कानूनों, अधिकारों एवं संरक्षण से संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में चारों क्लस्टर की कैडर टीम, पीआरपी, क्षेत्रीय समन्वयक, जनपद से आए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुलमित्रा, एडीईओ अमित तथा समस्त कार्यान्वयन अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अंतर्गत नृत्य, नाटक एवं स्वरचित कविता की प्रस्तुति दी गई।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button