रायगढ़

Sarangarh News: जिले के कानून व्यवस्था एवं सड़क सुरक्षा कलेक्टर-एसपी ने बैठक लिया, सोशल मीडिया में भ्रामक संदेशों पर कड़ी निगरानी एवं हाईवे किनारे अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश

 

सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु ब्लैंक स्पॉट का चिन्हांकन कर वहां संकेतक बोर्ड लगाने तथा स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश

हिट एंड रन दुर्घटना एवं आपदा के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश

सोशल मीडिया में भ्रामक संदेशों पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश

धान के अवैध परिवहन पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश

यातायात नियमों का पालन करने हेतु व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश

स्कूल-कॉलेजों में चलाया जाए विशेष जागरूकता कार्यक्रम

नागरिकों को सुरक्षित ड्राइविंग करने, हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने, लाइसेंस, गाड़ी के दस्तावेज रखने की आदत डालने के लिए चेकिंग करने के निर्देश

 

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 15 दिसंबर 2025/ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय की उपस्थिति में कानून व्यवस्था एवं सड़क सुरक्षा का समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कलेक्टर ने सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु ब्लैंक स्पॉट का चिन्हांकन कर वहां संकेतक बोर्ड व स्पीड ब्रेकर लगाने और हाईवे किनारे अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश दिए। स्कूल-कॉलेजों के किशोर और युवा बच्चों के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम करने सहित आम जनों में यातायात नियमों का पालन करने हेतु व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। डॉ. कन्नौजे ने धान के अवैध परिवहन पर सख्त कार्यवाही करने खाद्य, मंडी, राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। इसी प्रकार सोशल मीडिया में भ्रामक संदेशों पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए।
डॉ. कन्नौजे ने आम नागरिकों को सुरक्षित ड्राइविंग करने, हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने, लाइसेंस बनाकर गाड़ी के दस्तावेज रखने की आदत डालने के लिए चेकिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि लोगों में अपने और अन्य नागरिकों के जीवन सुरक्षा की भावना जितना प्रबल होगा। उनमें हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने, लाइसेंस बनाकर गाड़ी के दस्तावेज रखना रोजमर्रा की आदत में शामिल होगा तो सड़क दुर्घटना में स्वतः कमी आएगा। कलेक्टर ने अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मारकर भागने (हिट एंड रन दुर्घटना) एवं प्राकृतिक आपदा से घायल और मौत के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।
डॉ कन्नौजे ने सारंगढ़ के अशोका पब्लिक, मोना स्कूल, संत थॉमस स्कूल, सीपीएम स्कूल के पास स्टॉपर और साइन बोर्ड (आगे स्कूल है धीरे चले) लगाने, बस स्टैंड में निर्धारित समय के पहले बसों के चालक द्वारा अवैध रात्रि हालटिंग को निर्धारित स्थान में रखने, रविवार को बकरी बाजार को परिवर्तन करने, नए साल के दरमियान बाइक ओवर स्पीड और नशे में वाहन चलाने के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही करने, खेतों में आग लगाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, एस के टंडन, वन मंडलाधिकारी विपुल अग्रवाल, आरटीओ अधिकारी, उप संचालक पशुधन विकास विभाग, महेन्द्र पाण्डेय, आबकारी अधिकारी संतराम वर्मा, कार्यपालन अभियंता पीएचई रमाशंकर कश्यप, जिला शिक्षा अधिकारी जोइधा राम डहरिया, एसडीएम वर्षा बंसल, प्रफुल्ल रजक, डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा, सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र, नेशनल हाईवे के सब इंजीनियर आदि उपस्थित थे।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button