रायगढ़

Raigarh News: खरसिया में जलभराव से मिलेगी स्थायी राहत, नाला निर्माण के दूसरे फेज को मिली गति

पीआईसी बैठक में सर्व-सम्मति से स्वीकृति, सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया तेज

रायगढ़, 12 दिसम्बर 2025/ लगातार विस्तार ले रहे खरसिया नगर में बरसात के दिनों में वार्ड क्रमांक 8 और 16 में होने वाले जलभराव की समस्या को स्थायी समाधान देने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद खरसिया ने नाला निर्माण कार्य को नई दिशा दी है। पीआईसी की बैठक में वार्ड पार्षद राधे राठौर की अनुशंसा पर इस सम्बन्ध में प्रस्ताव पारित किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा प्रारंभिक निरीक्षण में सड़क के दोनों ओर 20-20 फीट अधिग्रहित भूमि की जानकारी दी गई थी, किंतु विस्तृत रिकॉर्ड जांच में यह अधिग्रहित भूमि वास्तव में सड़क के दोनों ओर 40-40 फीट पाई गई। इस संशोधित स्थिति को देखते हुए नाला निर्माण के ले आउट में सुधार किया गया है। अब नाला सड़क के मध्य से 40 फीट सीमा में उत्तर दिशा की ओर निर्मित किया जाएगा। पीआईसी ने इस संशोधित प्रस्ताव को सर्व-सम्मति से मंजूरी दी है।

ई भी शुरू हो गई है। इसी संबंध में नगर पालिका द्वारा 5 दिसंबर 2025 को पत्र क्रमांक 2241 के माध्यम से अनु. अधिकारी (रा.), अनु. अधिकारी (पु.) एवं अनु. अधिकारी, पीडब्ल्यूडी खरसिया को अवगत कराते हुए अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया गया है।

पीआईसी बैठक दिनांक 20 नवंबर 2025 (संकल्प क्र. 8(3)) में यह स्पष्ट किया गया कि सड़क पर हुए अतिक्रमणों के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए सड़क का चौड़ीकरण अत्यंत आवश्यक है। साथ ही नगर के आठ वार्डों के पानी निकासी हेतु बंधवा तालाब से राठौर चौक तक बन रहे नाले को आगे फगुरम नाला तक जोड़ने के लिए लगभग 750 मीटर नाला निर्माण प्रस्तावित भी किया गया है। मंगल बाजार के पास से फगुरम नाला की ओर प्राक्कलन तैयार करने और नियमानुसार आगे की कार्रवाई हेतु भी सर्व-सम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई है। बताते चलें कि नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग के पिछले कार्यकाल में पानी निकासी परियोजना के प्रथम फेज का कार्य पूर्ण कर लिया गया था। अब उनके वर्तमान कार्यकाल में वार्ड 8 से 16 तक के जलभराव समाधान के लिए दूसरा फेज तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत नया बस स्टैंड से बंधवा तालाब बाईपास तक नाला निर्माण हो चुका है तथा बंधुआ से राठौर चौक तक नाला निर्माणाधीन है एवं इसे फगुराम नाला से जोड़ने का कार्य प्रस्तावित है। इस परियोजना के पूरा होने पर इन सभी वार्डों को बरसाती जलभराव की समस्या से स्थायी राहत मिलने की उम्मीद है। खरसिया नगर पालिका अधिकारी श्रीमती नीतू अग्रवाल ने बताया कि नगर में वर्षों से बनी जलभराव की समस्या को समाप्त करने के लिए नाला निर्माण कार्य प्राथमिकता पर लिया गया है। अधिग्रहित भूमि की स्पष्ट स्थिति सामने आने के बाद अब काम व्यवस्थित तरीके 40 फीट की सीमा में पूरा कराया जाएगा, ताकि नागरिकों को स्थायी समाधान और चौड़ी सड़क मिल सके। जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए यह व्यापक नाला निर्माण और भविष्य में प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण परियोजना खरसिया के शहरी विकास में एक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button