रायगढ़: रेगड़ा में आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित, 430 रोगियों को मिला निशुल्क उपचार

रायगढ़: जिला आयुष अधिकारी डॉ गौराहा के मार्गदर्शन में रेगडा में वि.ख.स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला का शुभ आरंभ सरपंच एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना कर किये। आयुष मेले का उदेश्य यही है कि अधिक से अधिक लोगों को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का लाभ मिल सके एवं लोगों को जागरूक किया जा सके।शिविर में ज्यादातर संधिवात, आमवात, चर्मरोग, कास, श्वास,उदररोग, अनिद्रा, उच्चरक्तचाप, मधुमेह, स्त्रीरोग, इत्यादि के रोगी पाये गये। शिविर में लोगों को जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रकार के पंपलेट वितरित किये गए । शिविर में 342 लोगों का आयुर्वेद पद्धति से एवं 88 लोगों का होमियोपैथि पद्धति से उपचार किया गया वही 105 लोगों का रक्त परीक्षण किया गया। डॉ संजीव पटेल, डॉ कुणाल पटेल, डॉ प्रियंका नायक, डॉ अनुराधा, डॉ सादिक, डॉ मोधिया, डॉ विकास, डॉ गरिमा,डॉ गौरी, डॉ अनिल, डॉ राजेश एवं विभागीय कर्मचारी हेमंत, नारायण, शैलेश, मुकेश, इंद्रेश,की सक्रिय भूमिका रही।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






