रायगढ़

Raigarh: कोतवाली थाना में जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों की बैठक, सामाजिक सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान पर सम्मान

 

रायगढ़, 10 दिसंबर । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 10 दिसंबर 2025 को थाना कोतवाली में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं कोटवारों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल ने की, जिसमें वार्ड पार्षद और जन प्रतिनिधियों से वार्ड स्तर की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि झगड़ा, मारपीट जैसी घटनाओं की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों अथवा असामान्य गतिविधियों की जानकारी भी तुरंत देने का आग्रह किया, जिससे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

बैठक के दौरान थाना प्रभारी द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षकों, पैरा लीगल वालेंटियर और स्वास्थ्यकर्मियों को उनके कार्यों के साथ सामाजिक सहभागिता के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानित नागरिकों में –

1. शासकीय सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल के व्याख्याता डॉ. बरतराम पटेल, अध्यापन कार्य के साथ छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन, नशा मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं
2. विधिक सेवा केंद्र पी.डी. कॉमर्स कॉलेज के डॉ. प्रदीप शर्मा, इनके द्वारा निःशुल्क विधिक सलाह, प्रशिक्षण व जागरूकता प्रदान किया जा रहा है
3. पैरा लीगल वालेंटियर गायत्री खटकर, निःशुल्क विधिक सलाह प्रदाय करने के साथ सामाजिक कार्यों में शामिल रहती हैं
4. किरोड़ीमल जिला अस्पताल की नर्स विरजिनया लकड़ा एवं नर्स अलबिना मिंज, अपने नियमित कार्य के साथ दुर्घटना के घायलों के उपचार में विशेष सहयोग कर रही हैं
5. रामगुड़ी तेलीपारा निवासी सुरेश ठाकुर द्वारा दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में कमी लाने पुलिस को लगातार सहयोग प्रदान किया जा रहा है
इस अवसर पर उप निरीक्षक ऐनु देवांगन, दिलीप बेहरा सहित समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहा और बैठक को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button