Raigarh News: तालाब में नहाने गए व्यक्ति की मिर्गी आने से डूबकर मौत, गैरेज की दुकान का करता था संचालन
रायगढ़। रायगढ़ जिले में तालाब में डूबकर एक मिर्गी मरीज की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, कोतरा रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंगलूडीपा निवासी वरुण सिंह (40 वर्ष), जो कोसमनारा चौक के पास गैरेज दुकान का संचालन करता था। बीते दिन दोपहर नहाने के लिए कलमी गांव के पास स्थित एक तालाब में गया। वहां अचानक मिर्गी का दौरा पड़ने से पानी में डूबकर मौत हो गई। गांव के ग्रामीणों ने तालाब में युवक का शव देखकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।
तालाब में युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही कोतरा रोड पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






