Raigarh दिव्य हनुमान चालीसा से रायगढ़ नगर का वातावरण हुआ पवित्र

रायगढ़। रायगढ़ में कल, 6 दिसंबर ,शनिवार ,शाम 7:00 बजे ,रायगढ़ नगर के सभी मोहल्लों, बस्तियों , कॉलोनियों में एक साथ श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।
नवनिर्मित हिंदू सम्मेलन समितियों की इस सार्थक पहल को रायगढ़ के सर्व हिंदू समाज का भरपूर योगदान प्राप्त हुआ। रायगढ़ नगर के सभी छोटे ,बड़े मंदिरों ,मोहल्ले में एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ मानव एक अविस्मरणीय कल्पना है। समाज के वरिष्ठ नागरिक गण, युवा एवं बालकों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नगर स्तर पर इतना विशाल आयोजन पहली बार किया गया है।

यह आयोजन रायगढ़ नगर में सामाजिक एकता, सांस्कृतिक जन चेतना एवं धार्मिक आस्था के प्रतीक के रूप में स्थापित हुआ ।
साथ ही आज हिंदू सम्मेलन समितियां द्वारा गांधीगंज स्थित श्री राम मंदिर से रामरथ निकाला गया जो की 6 दिसंबर से 31 दिसंबर तक संपूर्ण रायगढ़ नगर में भ्रमण करेगा। जिसका उद्देश्य दिसंबर माह में हो रहे हिंदू सम्मेलनों के लिए सर्व हिंदू समाज को एकता के सूत्र में बांधना एवं जागरूक करना होगा।
हिंदू सम्मेलन समिति रायगढ़ नगर के सभी श्रद्धालुओं, बंधुओं एवं भगिनियों का इस महायज्ञ में प्रतिभागी बनने के लिए हृदय से आभार व्यक्त करती है। समिति आगे भी ऐसे धार्मिक आयोजन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






