रायगढ़

Raigarh: रोटरी क्लब ऑफ़ रायगढ़ रॉयल ने आयोजित किया निःशुल्क सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर

रामदास–द्रौपदी फ़ाउंडेशन ने वहन किया सोनोग्राफी, सीटी स्कैन एवं एक्स-रे का संपूर्ण खर्च

रायगढ़,  रोटरी क्लब ऑफ़ रायगढ़ रॉयल एवं सुयश हॉस्पिटल रायपुर के तत्वाधान में विगत 30 नवम्बर, रविवार को अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय, बूजी भवन के पास, रायगढ़ में आयोजित निःशुल्क सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर अत्यंत सफल रहा। शिविर में मरीजों की सोनोग्राफी, सीटी स्कैन और एक्स-रे का पूरा खर्च रामदास–द्रौपदी फ़ाउंडेशन द्वारा वहन किया गया, जिसके लिए क्लब ने फ़ाउंडेशन का हृदय से आभार व्यक्त किया। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला और इसमें कुल 300 से अधिक लोगों का सफल परीक्षण किया गया।

खुशनुमा माहौल में शिविर का शुभारंभ – – शिविर के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर जीवर्धन चौहान एवं विशिष्ट अतिथि सभापति डिग्रीलाल साहू उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने स्वास्थ्य शिविर की पहल की सराहना की और क्लब सदस्यों के प्रयासों की प्रशंसा की।

विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति – – क्लब के मीडिया प्रभारी सौरभ बट्टीमार ने बताया कि इस शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। इनमें मानसिक एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ जैन, शुगर, थायराइड एवं डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ. सुमीत बोकाड़े, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. के. एस. भारतीया, पेट एवं लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित जोशी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आँचल अग्रवाल, एम.डी. मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत अग्रवाल तथा हड्डी रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. समीर मित्तल शामिल थे। सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों की निःस्वार्थ सेवाओं से मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा प्राप्त हुई। साथ ही सुयश हॉस्पिटल रायपुर की टीम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जाँच सुविधाएँ एवं परिणाम–शिविर में हृदय, किडनी, लिवर, पेट संबंधी जाँच, ब्लड टेस्ट, बीपी, शुगर, थायराइड, सोनोग्राफी, सीटी स्कैन, एमआरआई, एक्स-रे जैसी सुविधाएँ उपलब्ध थीं। शिविर में 120 से अधिक सोनोग्राफी, सीटी स्कैन, एमआरआई एवं एक्स-रे, व लगभग 150 लोगों की रक्त जाँच सफलतापूर्वक की गई।
वहीं सभी सोनोग्राफी, सीटी स्कैन एवं एक्स-रे के खर्च का संपूर्ण वहन रामदास–द्रौपदी फ़ाउंडेशन द्वारा किया गया।

समापन समारोह – – शिविर के समापन अवसर पर डॉ. प्रकाश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे शिविर समाज में स्वास्थ्य जागरूकता हेतु अत्यंत आवश्यक हैं।

क्लब पदाधिकारी एवं सदस्यों का योगदान–रोटरी क्लब ऑफ़ रायगढ़ रॉयल के पदाधिकारी — अध्यक्ष रोटे. दयानंद अग्रवाल, सचिव रोटे. नवनीत अग्रवाल, प्रोग्राम अध्यक्ष . रोटे. प्रतीक अग्रवाल एवं रोटे. शक्ति अग्रवाल ने बताया कि शिविर पूर्णतः निःशुल्क था और इसका उद्देश्य समाज को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना था। वहीं रोटरी रॉयल परिवार विशेष तौर में  रोटे. डॉ. मनीष बेरीवाल सर  का दिल से धन्यवाद  कर्ता है जिनके बिना ये कार्यक्रम होना नामुमकिन था। अन्य सभी सदस्य जिनका सराहनीय योगदान रहा। रोटे. सुशील रामदास अग्रवाल, रोटे. विजय अग्रवाल (NR), रोटे. ओमप्रकाश गुड्डू मोदी, रोटे. सौरभ अग्रवाल बट्टीमार, रोटे. आर्चित अग्रवाल, रोटे. गौरव अग्रवाल, रोटे. अंकित अग्रवाल सरिया, रोटे. आशीष महामिया, रोटे. अंकित अग्रवाल, रोटे. मनीष गंगौर, रोटे. पंकज गोयल, रोटे. आशीष अरोड़ा, रोटे. अशोक गर्ग, रोटे. राहुल अग्रवाल बालाजी, रोटे. गौरव अग्रवाल (BK), रोटे. आशीष मित्तल, रोटे. संतोष सिंघल, रोटे. संदीप अग्रवाल, रोटे. जोगेंद्र वर्मा और रोटे. हनी अग्रवाल,रोटे. मुकेश अग्रवाल,रोटे. दिनेश अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।
साथ ही क्लब की महिला सदस्यों ने भी पूरे समर्पण और ऊर्जा के साथ शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। क्लब ने सभी नागरिकों, चिकित्सकों, सहयोगी संस्था सुयश हॉस्पिटल रायपुर तथा श्री रामदास–द्रौपदी फ़ाउंडेशन का हार्दिक आभार व्यक्त किया।









































IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button