रायगढ़

Raigarh News: तमनार थाना में विशेष पहल: शांति व्यवस्था व जनसहयोग में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले सरपंच और कोटवार सम्मानित

 

रायगढ़, 1 दिसंबर । पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम एवं डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में तमनार पुलिस द्वारा समुदायिक सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय पहल की गई है। थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर ने थाना परिसर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों—सरपंच, पंच एवं ग्राम कोटवारों की बैठक आयोजित कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनके योगदान की सराहना की। डीएसपी अनिल विश्वकर्मा ने सरपंच, पंच एवं ग्राम कोटवारों से उनके गांव में पुलिसिंग को लेकर उनसे चर्चा की । उन्होंने कोटवारों को उनके कर्तव्यों के प्रति सजग रहने प्रेरित किया और प्रशासन व पुलिस के कार्यों में उनके दायित्वों को बताये ।

इस दौरान डीएसपी श्री अनिल विश्वकर्मा ने गांवों में कानून व्यवस्था, सामाजिक सौहार्द एवं अपराध नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभाने वाले जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। डीएसपी अनिल विश्वकर्मा ने सराहनीय कार्य करने वाले सरपंचों और कोटवारों को शॉल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया तथा पुलिस-जन सहयोग को मजबूत करने की दिशा में उनके प्रयासों की खुलकर प्रशंसा की।
सम्मानित जनप्रतिनिधियों में महलोई की सरपंच गौरी राठिया, समकेरा की सरपंच कुंती सिदार, बिजना की सरपंच सरस्वती किसान, धौंराभांठा की सरपंच सुकांति सिदार, ग्राम कोटवार चैतराम चौहान (नवापारा), राज सिंह चौहान (सिलिहारी), गोपाल कुमार चौहान (खम्हरिया), सी.वी. सिंह चौहान (समकेरा), श्यामलाल कसडोल (अध्यक्ष), सत्यनारायण बुढ़िया सहित तमनार क्षेत्र के कोटवार शामिल रहे।
तमनार पुलिस की इस पहल ने जनप्रतिनिधियों और पुलिस के बीच आपसी विश्वास को और मजबूत किया है, जिससे क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और सहभागिता आधारित policing को नई दिशा मिली है।









































IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button