Sarangarh News: प्रभारी सचिव हिमशिखर गुप्ता ने अस्पताल में हमेशा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के निर्देश दिए

आईएएस हिमशिखर गुप्ता ने कनकबीरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण
सचिव ने अस्पताल के डॉक्टरों, मरीजों से ली स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 19 नवंबर 2025/ श्रम आयुक्त और सचिव श्रम, गृह, जेल विभाग तथा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के प्रभारी सचिव आईएएस हिमशिखर गुप्ता ने बुधवार को सुबह 10.30 बजे कनकबीरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, एसपी आंजनेय वार्ष्णेय, सीएमएचओ डॉ. एफ आर निराला, एसडीएम वर्षा बंसल बीएमओ रामलाल सिदार, डीपीएम नंदलाल इजारदार सहित डॉक्टरगण एवं अन्य अधिकारीगण एउपस्थित थे।
प्रभारी सचिव हिमशिखर गुप्ता ने वनांचल के इस अस्पताल में पंजीयन केन्द्र, ड्रेसिंग, टीकाकरण, ओपीडी, आईपीडी, लैब, प्रसुता कक्ष, औषधीय गार्डन का अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर से इलाज के लिए आने वाले मरीजों की संख्या, भर्ती मरीजों की संख्या, टीकाकरण, निःशुल्क दवा वितरण, योजनाओं का लाभ, मरीजों से व्यवहार आदि के संबंध मे जानकारी लेकर मरीजो से फीडबैक लिया। प्रभारी सचिव ने ओपीडी, आईपीडी मरीजो और प्रसुता से बातचीत में पूछा कि, यहां का इलाज कैसा है, भोजन, पानी, दवा और व्यवहार किस प्रकार है। मरीजों और प्रसुता महिला ने इलाज से संतुष्टि के साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ देते हुए स्वास्थ्य सुविधा देने पर खुशी जाहिर की।
प्रभारी सचिव ने सभी मरीजों को योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए
आईएएस हिमशिखर गुप्ता ने कनकबीरा पीएचसी के लैब का अवलोकन करते हुए वहां जांच में आवश्यक केमिकल का भंडारण, आवश्यकता के बारे में जानकारी लेकर केमिकल का हमेशा भंडारण रखने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने वहां के डॉक्टरो के मुख्यालय में रूकने या किसी अन्य स्थान से आने के बारे में जानकारी लिया। डॉक्टर ने मुख्यालय में रहने की बात कही। इस दौरान डॉक्टरों ने परिसर में लगे औषधीय पौधों का अवलोकन कराया। प्रभारी सचिव ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को पीएचसी कनकबीरा में हमेशा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने और केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






