Sarangarh News: जिले में पहली बार होगा 5 रेत खदान का नीलामी, 6 नवंबर को सारंगढ़ कलेक्ट्रेट में बोलीदारों को दी जाएगी ट्रेनिंग
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 4 नवंबर 2025/ जिले में पहली बार महानदी के तटीय क्षेत्र के आसपास स्थित 5 रेत खदानों के 4.99 हेक्टेयर रकबा क्षेत्र का उत्खनन पट्टा आबंटन किया जाएगा, इसमें सारंगढ़ तहसील में ग्राम जसपुर व दहिदा, सरिया तहसील में बरगांव और बिलाईगढ़ तहसील के 2 गांव मिरचिद अ, मिरचिद ब शामिल है। ई नीलामी के संबंध में बोलीदारों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सारंगढ़ में 6 नवंबर को दोपहर 12 बजे प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे इलेक्ट्राॅनिक- नीलामी (रिवर्स आक्शन) को समझने में किसी प्रकार की तकनीकी या इस नीलामी से संबंधित कार्य में बोलीदारों को सहूलियत होगी।
रेत उत्खनन पट्टा आबंटन का 7 से 13 नवंबर तक की जाएगी ई-नीलामी
कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम, 2025 के नियम-7 के अंतर्गत इलेक्ट्राॅनिक-नीलामी (रिवर्स आक्शन) के माध्यम से उत्खननपट्टा आबंटन हेतु अर्हता प्राप्त इच्छुक बोलीदारों से
इलेक्ट्राॅनिक-नीलामी (रिवर्स आक्शन) हेतु तकनीकी एवं वित्तीय बोली, 7 नवंबर से 13 नवंबर 2025 (07 दिवस) तक निविदा जमा की जाएगी। बोलियां केवल आनलाईन पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार की जाएगी।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






