देश

45000 यूपी होमगार्ड भर्ती में 2 बड़े बदलाव, 10वीं पास को मिलेगा मौका, UPPRPB की हुई एंट्री

UP Home guard Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में होमगार्ड भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इस भर्ती के लिए शासनादेश जारी हो गया है, साथ में गाइडलाइन को भी मंजूरी मिल गई है।

दो बदलाव किए गए हैं। इस बार यूपी में 45000 से ज्यादा पदों पर होमगार्ड भर्ती को कराने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) को दी गई है। दूसरा यह फाइनल हो गया है कि 10वीं पास अभ्यर्थी इस भर्ती में फॉर्म भर पाएंगे।

‘उत्तर प्रदेश राज्य होमगार्ड एनरोलमेंट मार्गदर्शिका’ जारी हो गई है। जिसके मुताबिक 1 जुलाई से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। मार्गदर्शिका में कहा गया है कि होमगार्ड स्वंयसेवकों का एनरोलमेंट उनके निवासे के जनपदों में निकली रिक्तियों के अनुसार किया जाएगा। ‘एनरोलमेंट के वर्ष’ की 01 जुलाई को जनपदीय इकाईयों में विद्यमान रिक्तियों की अवधारणा जिला कमाण्डेंट द्वारा की जाएगी। इसमें पुरुष और महिला की रिक्तियों की संख्या अलग-अलग बताई जाएगी। जिसमें मुताबिक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भर सकेंगे।

यूपी होमगार्ड के लिए योग्यता

होमगार्ड भर्ती के लिए जरूरी है कि अभ्यर्थी उसी जनपद का मूल निवासी हो, जिस जनपद में रिक्ति निकली है। सार्वजनिक/शासकीय/अर्ध्दशासकीय अथवा सार्वजनिक उपक्रम की सेवाओं में नियमित रूप से कार्यरत व्यक्ति होमगार्ड के पद पर आवेदन नहीं कर पाएंगे। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण या उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इसके समकक्ष अर्हता होनी चाहिए। आवेदन के समय अभ्यर्थियों के पास उनकी 10वीं की मार्कशीट, सर्टिफिकेट का जरूरी होगा।आयुसीमा कितनी चाहिए?

होमगार्ड की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना ‘एनरोलमेंट के वर्ष’ की 1 जुलाई के आधार पर की जाएगी। वहीं एज लिमिट में ओबीसी, एससी, एसटी और अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट दी जाएगी। यह छूट केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों के लिए ही मान्य होगी।चयन कैसे होगा?

होमगार्ड के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसकी समयावधि 2 घंटे की होगी। परीक्षा का पाठ्यक्रम और परीक्षा का विनिश्चय UPPRPB द्वारा तय किया जाएगा। लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

जिसके आधार पर अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एंव शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। सामान्य अभ्यर्थी/एससी/ओबीसी पुरु अभ्यर्थियों की हाइट 168 सेमी होनी चाहिए। वहीं महिलाओं की हाइट 152 सेमी तक मान्य होगी। महिलाओं का वजन 40 केजी तक होना चाहिए। इस भर्ती से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। यहीं एप्लिकेशन शुरू किए जाएंगे।









































IMG-20240424-WA0003
piyush-final--web-june-24
img_20240128_170406_043-1024x854-11389520230115284175
IMG-20240128-WA0014
img_20240128_170417_261-1024x8546406818859018474244-1
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button