Raigarh News: ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सावर ग्रामीण की मौत, दो घायल, पुसौर थाना क्षेत्र की घटना

रायगढ़। रविवार की सुबह तेज रफ्तार टेªक्टर की चपेट में आने से बाईक सवार एक ग्रामीण की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार दर्रामुडा गांव से बाईक सवार तीन लोग किसी काम के सिलसिले में रायगढ़ जाने निकले थे। इस दौरान जब वे कारीछापर मोड के पास पहुंचे ही थे कि सामने की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा कि इस घटना में मोहन केंवट की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं उसके बेटे श्यामलाल केवंट के पैर के अलावा एक अन्य को चोट आई है। अचानक घटी इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई, जिसके बाद पुलिस को घटना से अवगत कराया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






