Raigarh: दीपावली मिलन और सूफ़ी नाइट का यादगार आयोजन, रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी की अभिनव

रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी के सभी सदस्यों ने विगत दिवस क्लब की परंपरा का निर्वहन करते हुए दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन छातामुडा स्थित होटल अमाया में यादगार ढंग से कार्यक्रम संयोजक एवं सह संयोजक द्वय रोटे सुनील डालमिया, रोटे विकास अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष रोटे कमलेश अग्रवाल, सचिव रोटे डाॅ सतीश अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में किया गया। सर्वप्रथम चार्टर्ड मेंबर संतोष टिबरेवाल, अंजू टिबरेवाल, अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल व अंजली अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर पारिवारिक खुशनुमा माहौल में कार्यक्रम का शुभारंभ किया व क्लब प्रेसिडेंट रोटेरियन कमलेश अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 160 रोटरी परिवार सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मधुर गीतों संग ढ़ली रात – – क्लब के सदस्यों ने दीवाली मिलन का कार्यक्रम पारिवारिक माहौल में उत्साह, हँसी और खुशियों से आगाज किया।सबके चेहरे की मुस्कान ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। सच्चे मिलन का त्योहार मन में बस गयाऔर फिर सूफ़ी नाइट का दौर शुरु हुआ। सुरों, रूहानियत और जज़्बातों की एक अनोखी शाम,हर सुर ने दिल को छुआ, हर लम्हा यादगार बन गया। खुशियों की रौशनी और सूफ़ी सुरों की मिठास ने मिलन समारोह की शाम को सच में खास बनाया। वहीं दीवाली की रौशनी और सूफ़ी सुरों की मिठास साथ ही लाजवाब भोजन की व्यवस्था तीनों ने सदस्यों के दिलों को छू लिया।दीवाली मिलन की खुशियाँ और सूफ़ी नाइट की धुनें सभी सदस्यों की यादों में बस गई। वहीं इस आयोजन का उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने परिवार के साथ आनंद लिया और एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं देकर अपनी खुशी का इजहार किया। वहीं जिंदल स्कूल के प्रिंसिपल रोटेरियन आर के त्रिवेदी भी सपरिवार शामिल होकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाए।
इनका रहा योगदान – – दीपावली मिलन समारोह के आयोजन को भव्य व यादगार बनाने में कार्यक्रम संयोजक एवं सह संयोजक रोटे सुनील डालमिया, कोचेयरमेन रोटे विकास अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष रोटे कमलेश अग्रवाल, सचिव रोटे डाॅ सतीश अग्रवाल के पहल की सभी ने सराहना की और दीपावली मिलन समारोह के आयोजन को सफल बनाने में पूर्व अध्यक्ष विनोद बट्टीमार सहित सभी क्लब सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं रोटेरियन मनोज अग्रवाल ने अपने सहयोग से आयोजन को और प्रभावशाली बनाया।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






