Raigarh News: सट्टा-पट्टी पर रायगढ़ पुलिस की कार्रवाई, एक महिला समेत चार सटोरिए पकड़ाये, नगदी जुआ रकम और मोबाइल जब्त

रायगढ़, 31 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे जुआ-सट्टा विरुद्ध अभियान के तहत कल शाम कोतवाली पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर रेड कार्रवाई कर एक महिला समेत चार सट्टा लिखने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में देर शाम पेट्रोलिंग दौरान सट्टा पट्टी लिखने की सूचना पर पुलिस टीम ने सर्किट हाउस चौक, बीडपारा और जयस्तंभ चौक क्षेत्र में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान सर्किट हाउस चौक के पास पान ठेले के किनारे अनिल देवांगन पिता तीजराम देवांगन उम्र 38 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बोईरदादर रोड रायगढ़ को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया, जिससे ₹1450 नगद जप्त किया गया।
इसी प्रकार बीडपारा रायगढ़ से रजिया बेगम पिता मोह. खलीम उम्र 55 वर्ष निवासी बीडपारा से ₹780 नगद, सर्किट हाउस चौक के पास संतोष यादव पिता घनश्याम यादव उम्र 34 वर्ष निवासी बोईरदादर मोदी नगर से ₹1050 नगद और जयस्तंभ चौक के पीछे ठेला संचालक अजय उर्फ अज्जू ठाकुर पिता लाभ सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी सोनिया नगर कोतरारोड़ से ₹1300 नगद व एक वीवो मोबाइल फोन जप्त किया गया।
सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 6 जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है, आगे भी इस प्रकार कार्रवाई जारी रहेगी ।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल, उपनिरीक्षक ऐनु देवांगन, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार बेहरा, महिला प्रधान आरक्षक बसंती खुंटे, आरक्षक कमलेश यादव, प्रदीप मिंज और रोशन एक्का की सक्रिय भूमिका रही।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






