रायगढ़

 Raigarh News: उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण की दी जानकारी, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी को

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम पर की चर्चा

रायगढ़, 31 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित हुई। मौके पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.प्रियंका वर्मा ने निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01.01.2026 के संदर्भ में कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जारी कार्यक्रम के तहत 3 नवम्बर तक मुद्रण/प्रशिक्षण कार्य, 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक घर-घर जाकर सत्यापन, 9 दिसम्बर को मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन, 8 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति दर्ज की जाएगी। इसके बाद 31 जनवरी 2026 तक सुनवाई और सत्यापन तथा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 07 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में नवीन मतदान केन्द्र बनने के पश्चात जिले में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 1153 है। जिसमें 15-लैलूंगा में 293, 16-रायगढ़ में 262, 18-खरसिया में 299 एवं 19-धरमजयगढ़ में 299 मतदान केन्द्र शामिल है। उपरोक्त में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़ सरिया तहसील के 64 मतदान केन्द्र शामिल नहीं है। सरिया तहसील में पूर्व में 59 मतदान केन्द थे, 05 नवीन मतदान केन्द्र बनने के पश्चात 64 मतदान केन्द्र है।

रायगढ़ जिले में पंजीकृत मतदाताओं की कुल संख्या 865715 है। जिसमें पुरूष-426897, महिला-438793 एवं तृतीय लिंग की संख्या 25 है। विधानसभावार पंजीकृत मतदाताओं की संख्या में 15-लैलूंगा में कुल मतदाता 209961 है, जिसमें पुरूष-103644, महिला-106315 एवं तृतीय लिंग-2 है। इसी तरह 16-रायगढ़ में कुल मतदाता 218145 है, जिसमें पुरूष-108354, महिला-109775 एवं तृतीय लिंग-16 है। 18-खरसिया में कुल मतदाता 220029 है, जिसमें पुरूष-109278, महिला-110747 एवं तृतीय लिंग-4 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़ में कुल मतदाता 217580 है, जिसमें पुरूष-105621, महिला-111956 एवं तृतीय लिंग-3 है।
रायगढ़ जिले में आयुवार मतदाताओं की कुल संख्या 865715 है। जिसमें 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग में 25753 मतदाता है। इसी तरह 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग में 210557, 30 से 39 वर्ष आयु वर्ग में 261183, 40 से 49 वर्ष आयु वर्ग में 175135, 50 से 59 वर्ष आयु वर्ग में 130034, 60 से 69 वर्ष आयु वर्ग में 72593, 70 से 79 वर्ष आयु वर्ग में 31493, 80 से 89 वर्ष आयु वर्ग में 6850, 90 से 99 वर्ष आयु वर्ग में 1048 एवं 100 प्लस आयु वर्ग में 23 मतदाता संख्या है। उपरोक्त में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़ सरिया तहसील के कुल 48954 मतदाता शामिल नहीं है।

रायगढ़ जिले में मतदाता सत्यापन कार्य हेतु मतदान केन्द्रों में बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर उपस्थित रहेंगे। आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत प्रत्येक मतदाताओं को एन्यूमरेशन फार्म भराया जाना है। वर्तमान में मतदाताओं की सुविधा हेतु कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है। जिसका हेल्पलाईन नंबर 1950 है। आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान मतदाताओं की सुविधा हेतु जिला एवं तहसील स्तर पर हेल्प डेस्क एवं आईटी डेस्क स्थापित किया गया है। हेल्प डेस्क जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 19 में बनाया गया है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किए गए है। सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक मतदान केन्द्र में बीएलओ के सहयोग हेतु वॉलिटियर्स की नियुक्ति ईआरओ द्वारा की गई है। वालिटियर्स अपने बूथ लेवल अधिकारी को एन्यूमरेशन फार्म के विवरण एवं मतदाताओं की पहचान एवं शेष बचे हुए एन्यूमरेशन फार्म को वापस प्राप्त करने में सहयोग करेंगे। वॉलिटियर्स किसान मित्र, हेल्थ वर्कर (मितानिन), पंचायत सचिव, एनसीसी, एनएसएस, आजीविका दीदी इत्यादि को बनाया गया है।

इस अवसर पर पवन शर्मा, ललित यादव, गोपाल बापोड़िया, इंनोसेंट कुजूर, प्रिंकल दास, मनीष पाण्डेय एवं समय लाल यादव उपस्थित रहे।









































IMG-20240424-WA0003
piyush-final--web-june-24
img_20240128_170406_043-1024x854-11389520230115284175
IMG-20240128-WA0014
img_20240128_170417_261-1024x8546406818859018474244-1
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button