किसान पिता का अनोखा दिवाली गिफ्ट: 10-10 के सिक्कों से बेटी के लिए खरीदी स्कूटी, 6 महीने में जुटाई रकम
जशपुर के किसान बजरंग राम भगत ने अपनी मेहनत से बेटी का सपना किया पूरा, शोरूम स्टाफ ने दिखाई इंसानियत

किसान पिता का अनोखा दिवाली गिफ्ट: 10-10 के सिक्कों से बेटी के लिए खरीदी स्कूटी, 6 महीने में जुटाई रकम
जशपुर के किसान बजरंग राम भगत ने अपनी मेहनत से बेटी का सपना किया पूरा, शोरूम स्टाफ ने दिखाई इंसानियत
जशपुर। दीपावली के मौके पर जशपुर जिले के केसरा गांव के किसान बजरंग राम भगत ने अपनी बेटी के लिए ऐसा तोहफा दिया, जिसने हर किसी का दिल छू लिया। किसान पिता ने अपनी मेहनत की कमाई से 10-10 रुपये के सिक्कों में रकम जमा कर बेटी के लिए स्कूटी खरीदी। इस खूबसूरत पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बजरंग राम भगत पिछले 6 महीनों से पैसे जोड़ रहे थे, ताकि दिवाली पर अपनी बेटी चंपा भगत को स्कूटी गिफ्ट कर सकें। उन्होंने लगभग 40 हजार रुपये के सिक्के और शेष रकम नोटों में जुटाई।
शोरूम पहुंचकर बोला— ‘क्या हमें स्कूटी मिलेगी?’
दीपावली के दिन किसान बजरंग अपने परिवार के साथ जशपुर स्थित एक बाइक शोरूम पहुंचे। उन्होंने वहां के कर्मचारियों से कहा — “हम स्कूटी खरीदना चाहते हैं, लेकिन रकम सिक्कों में है, क्या हमें स्कूटी मिलेगी?”
जब शोरूम संचालक आनंद गुप्ता को इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने किसान परिवार का सम्मानपूर्वक स्वागत किया। इसके बाद शोरूम स्टाफ ने 40 हजार रुपये के सिक्कों को गिनना शुरू किया, और पूरी रकम जमा होने पर बेटी को स्कूटी सौंपी।
खुशियों से झूम उठा किसान परिवार
स्कूटी मिलने के बाद किसान परिवार खुशी से झूम उठा। बेटी चंपा भगत ने कहा कि यह उसके जीवन का सबसे यादगार दिवाली गिफ्ट है।
इस मानवीय घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है। लोग किसान पिता के समर्पण और शोरूम स्टाफ की संवेदनशीलता की जमकर सराहना कर रहे हैं।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






