बीजापुर में अवैध सागौन लकड़ी का भंडार बरामद, वन विभाग ने माफियाओं पर की बड़ी कार्रवाई
दो टिप्पर और 5-6 घनमीटर कीमती लकड़ी जब्त, विभागीय मिलीभगत की आशंका जताई गई

बीजापुर। वन विभाग ने बीजापुर में टिम्बर माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध सागौन की कीमती लकड़ी का भंडार जब्त किया है। यह कार्रवाई जिला मुख्यालय के न्यू पुलिस लाइन के सामने और भट्टीपारा स्थित डेरी फार्म में की गई, जहां दो टिप्पर और लगभग पांच से छः घनमीटर लकड़ी बरामद हुई।
वन विभाग को लंबे समय से इस क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों के आधार पर टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए यह भंडार पकड़ा। वन अमला फिलहाल मौके पर जांच कर रहा है, ताकि बरामद लकड़ी के स्रोत और वास्तविक मालिक का पता लगाया जा सके।
इस कार्रवाई के बाद जिला मुख्यालय के कई फर्नीचर मार्टों में भी वन विभाग द्वारा तलाशी जारी है। लकड़ी जिस स्थान से मिली वह पुलिस लाइन के पास सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है, जिससे विभागीय मिलीभगत की संभावना जताई जा रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार इतनी बड़ी मात्रा में लकड़ी वन कर्मियों की जानकारी के बिना इकट्ठा नहीं की जा सकती थी। इससे रेंजर, बीट गार्ड और अन्य अमले की मिलीभगत की आशंका भी व्यक्त की जा रही है।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






