Raigarh: नकाबपोश बदमाशों ने ट्रक चालक पर किया हमला, नकदी लूटी, क्षेत्र में दहशत का माहौल

रायगढ़। क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। 1 अक्टूबर की रात धरमजयगढ़ के सिथरा के सरिया नाला के पास नकाबपोश युवकों ने ट्रक चालक पर हमला कर नकदी लूट ली।
जानकारी के मुताबिक, ट्रक चालक मोहम्मद वसीम खरसिया से सामान लेकर जा रहे थे। सरिया नाला के पास अचानक दो अज्ञात युवक सामने आ गए और ट्रक रोककर चालक के साथ मारपीट करने लगे। हमले में वसीम के सिर पर गंभीर चोट आई। घबराए चालक ने किसी तरह नजदीकी महेश ढाबा में शरण ली, जहाँ ढाबा संचालक ने प्राथमिक मदद पहुंचाई।
कुछ देर बाद जब चालक वापस ट्रक के पास पहुँचे तो बदमाश फिर आ धमके और उसके पास रखी नकदी लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी तुरंत 112 डायल सेवा को दी गई, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस वाहन मौके पर देर से पहुँचा। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में आतंक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।