रायगढ़
Raigarh News: सेखा पखवाड़ा के अवसर पर छर्राटांगर स्कूल में हुआ पौधरोपण

रायगढ़, 3 अक्टूबर 2025/ सेवा पखवाड़ा पर्व के अवसर पर एकलव्य आदर्श विद्यालय छर्राटांगर में पौधरोपण एवं सेवा पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, अन्य जनप्रतिनिधि सहित स्कूली छात्राओं ने विद्यालय परिसर में आम, अमरूद, लीची, पीपल और काजू के पौधे रोपे और पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पौधारोपण को जरूरी बताया। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि जीवनदायनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष है, इसकी आवश्यकता सभी को समझनी होगी। मौके पर बीडीसी अंबिका मुकेश राठिया, सरपंच छर्राटांगर सुखमती श्रीकांत राठिया, प्राचार्य मनीराम जांगड़े, उप वनमंडलाधिकारी घरघोड़ा मनमोहन मिश्रा, वन परिक्षेत्राधिकारी घरघोड़ा चंद्रकुमार राठिया उपस्थित रहे।