Raigarh News: रायगढ़ में आसमान से आई आफत, आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की हुई मौत

रायगढ़। रायगढ़ जिले में मछली पकड़ने तालाब गए एक युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं, दूसरे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। इसी तरह की एक अन्य घटना छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है, यहा भी एक युवकी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, घरघोड़ा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 निवासी संजय भारद्वाज 30 वर्ष और अनिप उरांव 24 वर्ष, पिता गणेश उरांव, दोनों दोस्त कल दोपहर दोनों मछली पकड़ने नगर में ही स्थित मुरली तालाब गए थे। इस दौरान शाम करीब 5 बजे अचानक मौसम बिगड़ा और फिर आकासीय बिजली की चपेट में आकर दोनों युवक झुलस गए।
बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जहां संजय तालाब में गिर गया और अनिप उरांव दूर गिरा। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से दोनों युवकों को तत्काल घरघोड़ा सिविल अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर ने संजय भारद्वाज को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे युवक अनिप उरांव का इलाज जारी है। इस घटना की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है।
इसी तरह की एक अन्य घटना में छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुनुंद निवासी खातिरराम राठिया 26 साल की मौत हो गई। वह बीती रात 8 बजे के आसपास किसी काम के सिलसिले में उप स्वास्थ्य केंद्र की तरफ जा रहा था। इस दौरान अचानक आकासीश बिजली की चपेट में आकर उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि छाल क्षेत्र में गंजाईपाली गांव में एक दिन पहले ही आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो युवकों के अलावा तीन बकरियों की मौत हो गई थी। छाल क्षेत्र में लगातार आकाशीय बिजली की चपेट में आकर हो रही मौत को लेकर अब क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल भी देखा जा रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप जांच शुरू कर दी है।