Raigarh News: बिजली बिल की चिंता खत्म; पीएम सूर्य घर योजना ने बदल दी दिलीप कुमार श्रीवास की जिंदगी

रायगढ़, 1 अक्टूबर 2025/ रायगढ़ के कृष्णा वैली में रहने वाले दिलीप कुमार श्रीवास के लिए बिजली का बढ़ता खर्च कभी एक बड़ी चिंता का विषय था। एक मध्यवर्गीय परिवार के लिए हर महीने आने वाला भारी-भरकम बिजली बिल, खासकर गर्मियों में पंखों और कुलर के अत्यधिक इस्तेमाल के कारण, घरेलू बजट पर भारी दबाव डालता था। उनका मासिक बिजली बिल अक्सर 3,000 रुपए तक पहुँच जाता था। इसी दौरान श्रीवास को शासन की महत्वाकांक्षी ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के बारे में पता चला। इस योजना का उद्देश्य देश के नागरिकों को सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना और आवश्यक सरकारी सब्सिडी उपलब्ध कराना है। श्री श्रीवास ने इस अवसर का लाभ उठाने का फैसला किया। सरकारी सब्सिडी और सोलर पैनल लगाने वाली कंपनी की मदद से पूरी प्रक्रिया उनके लिए बेहद आसान हो गई। कुछ ही हफ्तों के भीतर, उनके घर की छत पर सोलर पैनल स्थापित हो गए और उनका घर अब सूरज की रोशनी से अपनी बिजली खुद बनाने लगा है।
सौर ऊर्जा अपनाने का सबसे बड़ा और तत्काल लाभ उनकी आर्थिक स्थिति पर पड़ा है। जहाँ पहले हर महीने उन्हें 3,000 रुपए का बिल भरना पड़ता था, वहीं अब उनका बिजली बिल लगभग समाप्त हो चुका है। पूरे घर की बिजली की जरूरतें अब स्वच्छ और हरित सौर ऊर्जा से पूरी हो रही हैं। श्रीवास इस बदलाव से बेहद संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा, सौर ऊर्जा अपनाना हमारे लिए जीवन बदल देने वाला फैसला साबित हुआ। यह कदम केवल आर्थिक बचत का ही जरिया नहीं बना है, बल्कि यह भविष्य की पीढिय़ों के लिए स्वच्छ और हरित पर्यावरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान भी है। बता दें कि योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को https://pmsuryaghar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात आवेदक को स्वीकृति प्रदान की जाती है। तत्पश्चात दस्तावेजों के सत्यापन और मूल्यांकन के उपरांत अंतिम मंजूरी जारी की जाती है।