रायगढ़

Raigarh: श्रद्धा, भक्ति व उमंग का शहर में महासंगम, शारदेय क्वांर नवरात्रि महापर्व की सर्वत्र धूम

 

माता के जयकारे से समूचा अंचल गुंजायमान, जगह-जगह जगतजननी का महाभंडारा

रायगढ़।  शहर में शारदेय क्वांर नवरात्रि महापर्व की खुशी विगत 22 सितंबर से देखने को मिल रही है। मंदिरों में जहां मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कर माता भवानी की पूजा – अर्चना की जा रही है। वहीं शहर के विभिन्न स्थानों में माता के भक्तगण एक से बढ़कर एक आकर्षक पंडाल बनाकर व माता दुर्गा की मनभावन प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा अर्चना सप्तमीं से कर रहे हैं।वहीं शाम को सूरज ढ़लते ही समूचा शहर खूबसूरत रंग – बिरंगे व दूधिया तेज रोशनी से जगमगा रहा है जिसकी शोभा मन और हृदय को पुलकित कर रही है। हर कहीं श्रद्धा, भक्ति व उमंग का महासंगम देखने को मिल रहा है और माता के जयकारे से समूचा अंचल गुंजायमान हो गया है।

 

आज होगी महागौरी की पूजा – – सप्तमीं तिथि को माता कालरात्रि की विशेष आराधना पूजा के बाद आज अष्टमी तिथि मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप को समर्पित है। मां महागौरी शांति और सौम्यता की प्रतीक मानी जाती हैं। मान्यता है कि उनकी आराधना से भक्तों के जीवन से सारे दुख-दर्द दूर हो जाते हैं और जीवन में सकारात्मकता व खुशहाली का आगमन होता है।इसलिए माता महागौरी की पूजा – अर्चना मंदिरों व शहर के बनाए गए चित्ताकर्षक पंडालों में विधिवत ढंग होगी। जिसकी खुशी श्रद्धालुओं में देखी जा रही है।

नव कन्या पूजन भोज – माता महागौरी की पूजा अर्चना करने के बाद भक्तगण आज धार्मिक परंपरानुसार नौ कुंवारी कन्याओं को माता भवानी के नौ रुप मानकर उनके चरण धोकर पूजा अर्चना कर उन्हें जिमाकर और उनसे आशीर्वाद लेकर अपने व्रत संकल्प को पूरा करेंगे। शहर के सभी मंदिरों में व बनाए गए पंडाल में नौ कुंवारी कन्याओं की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी और उन्हें जिमाकर दक्षिणा देकर भक्तगण उनका आशीर्वाद लेंगे।

जगह – जगह महाभंडारा – – नवरात्रि के पहले दिन से मंदिरों में जहां श्रद्धालुओं का सुबह से रात तक रेला लगा है और उनको प्रसाद दिया जा रहा है। वहीं सप्तमी तिथि से मंदिरों व पंडाल परिसर में माता भवानी की पूजा अर्चना व उनको महाभोग अर्पण करने के बाद दर्शन पूजन करने आए सभी श्रद्धालुओं के लिए महाभंडारा की व्यवस्था की गई है। जहाँ सुबह से रात तक माता का प्रसाद पाने रेला लगा है और वे प्रसाद पाकर पुण्य के भागी भी बन रहे हैं। सप्तमी तिथि की खुशी में शहर के अनेक स्थानों में महाभंडारा का आयोजन किया गया।

भजन कीर्तन की धूम – – शारदेय क्वांर नवरात्रि महापर्व की खुशी में मंदिरों में सुबह शाम पूजा – अर्चना व महाआरती के पश्चात भक्तगण भजन कीर्तन संध्या का आयोजन भी कर रहे हैं। वहीं बनाए गए माता भवानी के खूबसूरत पंडाल में भी महानवमीं पर्व तक भजन कीर्तन व माता का जगराता व मधुर भजन आर्केस्ट्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसका आनंद भक्तगण अनवरत महानवमीं पर्व तक देर रात तक लेंगे।

आकर्षक पंडाल बने हैं आकर्षण का केंद्र – – शहर के अनेक स्थानों में इस बार भी नवरात्रि महापर्व की खुशी में एक से बढ़कर माता के लिए दिव्य दरबार लाल किला,  केदारनाथ, कलश तो नालंदा परिसर तो कहीं मंदिर,  फूलों से सुसज्जित तो कहीं बद्रीनाथ मंदिर का आकर्षक पंडाल बनाया गया है। जिसकी खूबसूरती को देखकर श्रद्धालुगण अत्यंत ही मुग्ध हो रहे हैं। इसी तरह  इन स्थानों में मनभावन झांकियाँ भी लगाई गई है जो भी हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। जहाँ लोग दर्शन – पूजन के बाद अपनों के साथ सेल्फी लेकर शारदेय क्वांर नवरात्रि महापर्व को यादगार बना रहे हैं।

रामलीला मैदान में शानदार रामलीला का आयोजन – – शहर के रामलीला आयोजन समिति की अभिनव पहल से नवरात्रि के पहले से स्थानीय मंजे हुए कलाकारों के द्वारा रामलीला का शानदार मंचन किया जा रहा है जहां दीपक पांडेय के विशेष मार्गदर्शन में समिति के सभी सदस्यगण रामलीला आयोजन को भव्यता व नव्यता दे रहे हैं। वहीं प्रतिदिन मैदान में रामलीला देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है और इस आयोजन की शहरवासी बेहद सराहना भी कर रहे हैं।

माता के जयकारे से गुंजित हुआ शहर – – शारदेय क्वांर नवरात्रि महापर्व की खुशी शहर में देखते ही बन रही है। सुबह से रात तक माता के मधुर भक्ति गीतों की सर्वत्र गूंज है। वहीं माता के जयकारे से समूचा अंचल भी गुंजायमान है। शाम होते ही से शहर रोशनी से जगमगाने लगा है। जहाँ लोग घूम – घूमकर बनाए गए मनभावन पंडाल और झांकियों का अवलोकन कर रहे हैं। आध्यात्मिक खुशी का यह माहौल नवरात्रि पर्व तक देखने को मिलेगा और सर्वत्र शहर में श्रद्धा, भक्ति व उमंग का महासंगम देखने को मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds