रजत बेदी ने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के लिए क्यों कहा था ‘हां’, आर्यन खान के सामने रखी थी ये शर्त, बेटे से है कनेक्शन

मुंबई। रजत बेदी ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ वेब सीरीज में शानदार वापसी के बाद सुर्खियों में हैं। यह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली डायरेक्टोरियल ओटीटी सीरीज है। सीरीज में रजत ने जराज सक्सेना का किरदार निभाया है, जो फिल्म माफिया द्वारा बैन किया गया एक एक्टर है। उनके अभिनय की खूब तारीफ हो रही है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें यह रोल कैसे मिला और इस बारे में शाहरुख से उनकी क्या बातचीत हुई। उन्होंने यह भी बताया कि शो में शामिल होने से पहले उन्होंने आर्यन के सामने क्या शर्त रखी थी।
रजत बेदी को कैसे मिला आर्यन खान की सीरीज का ऑफर
डिजिटल कमेंटरी से बात करते हुए रजत बेदी ने कहा कि वह पिछले तीन सालों से काम की तलाश में थे, लेकिन उन्हें पता नहीं था कि आर्यन उनके लिए कोई रोल सोच रहे हैं। उन्होंने बताया कि आर्यन की प्रोडक्शन टीम ने एक कॉमन दोस्त के जरिए उनसे कनेक्ट किया। उस समय वह कनाडा में थे और उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि शाहरुख खान का बेटा आर्यन उनसे मिलना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘आर्यन को यकीन था कि वह मुझे इस रोल में कास्ट करके सही कर रहे हैं क्योंकि जब वह छोटे थे तो उन्होंने ‘कोई… मिल गया’ फिल्म में मेरा काम देखा था। अगर आप शो देखेंगे तो आपको मेरी जिंदगी से बहुत सारे कनेक्शन दिखेंगे।’
शाहरुख खान संग की थी करियर की शुरुआत
उन्होंने आगे कहा, ‘प्री-शो में आर्यन के दोस्तों ने बताया कि वह मुझसे मिलने से पहले बहुत नर्वस था। आर्यन मुझसे मिलने और रोल के बारे में बताने के लिए कई दिनों से तैयारी कर रहा था, लेकिन बात यह है कि पहली ही मुलाकात में उसने मेरा दिल जीत लिया, जब आर्यन मेरे पास बैठा और मुझे बताया कि वह क्या कर रहा है तो मैं मन में ही सोच लिया था हां बोल दूंगा। मैंने उसे शाहरुख को फोन करने को कहा।। बता दें, रजत ने शाहरुख खान की फिल्म ‘जमाना दीवाना’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी।
आर्यन खान के सामने रजत बेदी ने रखी थी ये शर्त
उन्होंने बताया कि उन्होंने शाहरुख खान से बात की और पूछा कि उनका बेटा आर्यन क्या बना रहा है। उन्होंने कहा, ‘शाहरुख सर ने मुझसे कहा… देख लो, अगर तुम्हें करना है… मेरा बेटा कुछ बना रहा है।’ हालांकि, ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में काम करने के लिए हां कहने से पहले रजत ने आर्यन के सामने शर्त रखी कि वह उनके बेटे को भी अपने साथ रखे। एक्टर ने कहा, ‘मैं आपका काम तभी करूंगा, जब आप मेरे बेटे को आपका असिस्टेंट बनने दोगे। मैंने अपने करियर की शुरुआत आपके पिता के साथ की थी। मेरा बेटा भी अपने करियर की शुरुआत आपके साथ करेगा। फिर क्या आर्यन ने हां कह दिया।’
रजत बेदी का बेटा कौन है?
रजत बेदी के दो बच्चे हैं- बेटी वेरा बेदी और बेटा विवान बेदी। दोनों ही मुंबई में आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर में पब्लिक में आने के बाद से ही चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। रजत बेदी के बेटे विवान ने अपने करियर की शुरुआत आर्यन खान की ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की है।






