Raigarh News: साइबर अपराधों से बचाव को लेकर रायगढ़ पुलिस की वृहद मुहिम, वार्डों और यूनिवर्सिटी में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

रायगढ़, 25 सितंबर । रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम और साइबर सेल डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन पर जिले में साइबर अपराधों से लोगों को बचाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस मुहिम में आम नागरिकों के साथ जनप्रतिनिधि और शैक्षणिक संस्थान भी सक्रिय रूप से जुड़ रहे हैं।
दिनांक 24 सितंबर को साइबर सेल की टीम ने नगर निगम रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद श्रीमती रेखा देवी, वार्ड 11 के पार्षद अन्नू सारथी और वार्ड 9 के पार्षद श्री अमित शर्मा के साथ वार्ड स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपाय बताते हुए विशेष रूप से KYC अपडेट के नाम पर ठगी, OLX और सोशल मीडिया मार्केटप्लेस पर नकली खरीद-फरोख्त, लोन ऐप्स के जरिए ब्लैकमेलिंग, बैंक अधिकारी बनकर ओटीपी और पिन पूछकर ठगी, नौकरी और इनाम के लालच में ठगी, तथा इंस्टाग्राम-फेसबुक पर लिंक भेजकर अकाउंट हैकिंग जैसे साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी। वहीं वार्ड पार्षदों ने भी अपने स्तर से लोगों को साइबर सुरक्षा अपनाने, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने और संदिग्ध कॉल या मैसेज पर ध्यान न देने की सलाह दी। कार्यक्रम में पम्पलेट भी वितरित किए गए।
इसी क्रम में आज ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, पूंजीपथरा में निरीक्षक नसिर खान और साइबर सेल टीम ने छात्रों के बीच जागरूकता सत्र आयोजित किया। निरीक्षक खान ने छात्रों को बताया कि वर्तमान में डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड, ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग एप के जरिए ठगी, यूपीआई स्कैनर से पैसे उड़ाना, फेक ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स बनाकर ग्राहकों को फंसाना और क्रिप्टोकरेंसी निवेश के नाम पर धोखाधड़ी जैसे अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने छात्रों को इनसे बचने के उपाय बताते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में ओटीपी, बैंक डिटेल्स या पासवर्ड साझा न करें और यदि ठगी का शिकार हों तो तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षक मौजूद रहे। इस दौरान साइबर सेल के आरक्षक महेश पंडा और नवीन शुक्ला ने भी प्रतिभाग किया और सभी को सतर्क रहकर डिजिटल माध्यमों का सुरक्षित उपयोग करने की अपील की।






