Raigarh News: रायगढ़ में अंधे कत्ल का पर्दाफाश, पत्नी की मौत का दोषी पति गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

रायगढ़: छाल पुलिस ने एक सनसनीखेज अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। ग्राम ऐडुकला की 26 वर्षीय शारदा श्रीवास की मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के पति धनेश्वर श्रीवास को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। शुरू में इस मौत को आकस्मिक समझा गया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इसे हत्या साबित कर दिया।
क्या था मामला?
6 सितंबर को शारदा श्रीवास की तबीयत बिगड़ने पर उसके पिता और भाई उसे सीएचसी कटघोरा ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 23 सितंबर को इस संबंध में मिली मर्ग डायरी की जांच थाना छाल को सौंपी गई। थाना प्रभारी छाल निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी ने जब जांच शुरू की, तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण “होमीसाइडल” (हत्या) पाया गया।
पति ने कबूला जुर्म
इस खुलासे के बाद पुलिस ने मायके पक्ष और गांव के लोगों से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि मृतका का पति धनेश्वर श्रीवास अक्सर उससे मारपीट करता था। संदेह के आधार पर पुलिस ने धनेश्वर श्रीवास से सख्ती से पूछताछ की।
सख्ती के सामने आरोपी ने आखिरकार अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि 3 सितंबर की रात खाने को लेकर हुए विवाद के चलते उसने हाथ-पैर से पत्नी की बेरहमी से पिटाई की थी, जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।







छाल पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से क्राइम सीन री-क्रिएट कराया और महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। आरोपी के कबूलनामे की वीडियोग्राफी भी की गई। इसके बाद आरोपी धनेश्वर श्रीवास को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल और एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में इस पूरे खुलासे में छाल पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।