Raigarh News: रायगढ़ में सड़क हादसा; बाइक सवारों की ट्रैक्टर से टक्कर, एक की मौत, दो घायल

रायगढ़। रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। मोबाइल बनवाकर घर लौट रहे तीन बाइक सवार युवकों की सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक दिनेश राठिया अपने साथी शंकर राठिया और सत्यम राठिया के साथ लैलूंगा मोबाइल बनवाने आया था। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे। शाम करीब 7:30 बजे जब वे केराबाहर गांव के पास पहुंचे, तभी सड़क किनारे अव्यवस्थित तरीके से खड़े ट्रैक्टर से उनकी बाइक टकरा गई।
टक्कर में बाइक चालक दिनेश राठिया गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हादसे में पीछे बैठे सत्यम राठिया को लैलूंगा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल शंकर राठिया को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
घटना की रिपोर्ट मृतक के रिश्तेदार सनत राम राठिया ने लैलूंगा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई की। साथ ही ट्रैक्टर मालिक दशरथ पटेल के खिलाफ धारा 106(1), 125(ए), 181 BNS के तहत अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।