रायगढ़

Raigarh: आईपीएल क्रिकेट मैच में पर्पल वैली ब्लास्टर तो बॉक्स क्रिकेट में अंकुर बसंल टीम ने किया कमाल

 

अग्रसेन जयंती में विविध प्रतियोगिता का आयोजन, सभी विजयी खिलाड़ी होंगे पुरस्कृत

रायगढ़। श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत शहर के अनेक स्थानों में श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति की पहल से अनेक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही है। जिसमें अग्र समाज के प्रतिभावान लोग अपनी कला व प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ियों की घोषणा भी की जा रही है। सभी विजयी खिलाड़ियों व प्रतिभागियों को श्री अग्रसेन आयोजन समिति की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।

केडीएम टीम ने रचा इतिहास – – रायगढ़ महाराजा श्री अग्रसेन जयंती में आयोजित आईपीएल की तर्ज पर पहली बार क्रिकेट टूर्नामेंट एपीएल शानदार पांच दिवसीय चले मैच के फाइनल मैच में टीम के.डी.एम. एपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया। वहीं पर्पल वैली के. डी. एम. के कप्तान भाई दिनेश गर्ग, खिलाड़ियों में संदीप गुप्ता, शैलेश अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, कान्हा अग्रवाल,पार्थ गोयल और सक्षम अग्रवाल शामिल है। आईपीएल की तर्ज पर पहली बार हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार संचालन प्रभारी मुकेश गोयल प्रखर वक्ता,विनोद महमिया और उनकी पूरी टीम ने शानदार ढंग से किया। आयोजन समिति के संयोजक सुनील (लेन्ध्रा) और अध्यक्ष अनुप रतेरिया ने उनके इस संचालन की सराहना की। वहीं विजयी टीम व उपविजेता टीम का भी सम्मान किया जाएगा।

बेहद रोमांचक और खास रहा बॉक्स क्रिकेट – – मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ने बताया कि इस बार रेड क्वीन में आयोजित बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता अत्यंत ही खास रहा जिसमें समाज की बालक व बालिकाओं ने भी अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। इसी तरह बॉक्स क्रिकेट प्रभारी दीपक अग्रवाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता रेड क्वीन में विगत 13 से 15 सितंबर तक आयोजित की गई थी व 24 टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया था और तेज बारिश होने के बावजूद भी खिलाड़ियों के उत्साह में कमी नहीं आई। वहीं इस बार इस प्रतियोगिता के प्रारुप में परिवर्तन करते हुए बालक व बालिकाओं को भी शामिल किया गया था। जो नवीनता थी साथ ही सभी खिलाड़ियों ने भी पूरे खेल के दौरान उम्दा प्रदर्शन किया।

अंकुर बंसल टीम को मिली शानदार जीत – – उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का फायनल मैच दो बजे रात तक खेला गया जो बेहद ही रोमांचक और हर किसी के लिए यादगार बन गया। वहीं सेमीफाइनल में दो टीम ने प्रवेश किया जो पहली बार खेले। इस टीम की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि इन्होंने पूर्व की टीम को शिकस्त देते हुए फायनल में प्रवेश किया और उनमें भी उत्साह अपार रहा व सेमीफाइनलिस्ट स्टार स्ट्राइकर व अग्रसेन स्ट्राइकर रहा।वहीं फायनल मैच में अंकुर बंसल की टीम ने बाजी मारी। इन खिलाड़ियों की प्रतिभा व उत्साह का सम्मान करते हुए युवा उद्योगपति अनूप बंसल ने विजयी टीम व उपविजेता दोनों को 5100 की नगद राशि देकर सम्मानित किया। इसी तरह शिव जगदंबा ने भी विजेता व उपविजेता टीम दोनो को नगद 2100 की राशि देकर सम्मानित किया।

भव्यता देने में जुटे सदस्य – – शहर में अग्र कुलदेव महाराजा अग्रसेन जी की 5149 जयंती अग्रसेन आयोजन समिति की अभिनव पहल से मनाई जा रही है। जिसे कार्यक्रम के संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा, अध्यक्ष अनूप रतेरिया, अशोक अग्रवाल (ब्लूचीप) मनीष पालीवाल,उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल (दवाई) कमलेश रतेरिया,आर्यन अग्रवाल, मुकेश गोयल प्रखर प्रवक्ता, आनंद मोदी, दीपक जामगांव, प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया, मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ऐश अग्रवाल, महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा महमिया, कविता बेरीवाल, उपाध्यक्ष रीना बापोड़िया, शालू गोयल, कशिश अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में भव्यता दी जा रही है। जिसमें अग्र समाज के सभी लोग पूरे मनोयोग से समर्पित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds