जशपुर में पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव, प्रेम प्रसंग में हत्या-आत्महत्या का संदेह, जांच में जुटी पुलिस

जशपुर: जिले के चौकी कोल्हेनझरिया क्षेत्र के ग्राम माटीपहाड़छर्रा में एक पेड़ के पास युवक और युवती के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ मामला मानते हुए युवक द्वारा युवती की हत्या कर आत्महत्या करने का संदेह जताया है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले का विवरण:
बुधवार, 17 सितंबर 2025 को, मृत युवती संदीला पैंकरा (24 वर्ष) के पिता ने कोल्हेनझरिया पुलिस चौकी में सूचना दी कि उनकी बेटी 16 सितंबर की रात करीब 8 बजे घर से खाना खाकर निकली थी और वापस नहीं लौटी। परिवार के लोग रातभर उसकी तलाश करते रहे। अगली सुबह, उन्हें बेटी का शव गांव के गोठान के पास एक पेड़ के नीचे मिला। उसी पेड़ से एक युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पेड़ से लटके मिले युवक की पहचान चूड़ामणि पैंकरा (24 वर्ष) के रूप में हुई, जो कांसाबेल थाना क्षेत्र के टांगरगांव का रहने वाला है। जांच में पता चला कि चूड़ामणि के रिश्तेदार माटीपहाड़छर्रा में रहते हैं, जिससे उसका यहां आना-जाना लगा रहता था।
पुलिस का मानना है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है, जिसमें युवक ने पहले युवती की हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की आगे की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस हत्या और आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।






