रायगढ़

Raigarh News: एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़कर जिंदल फाउंडेशन ने रायगढ़ में रोपे 5 हजार पौधे

रायगढ़. हरियाली और जिंदल स्टील का पुराना नाता है। कंपनी के रायगढ़ संयंत्र की गिनती रेल सहित स्टील के अनेक विशेष उत्पादों के निर्माण के साथ ही देश के सबसे हरे-भरे इस्पात संयंत्र के तौर पर भी होती है। हरितिमा के साथ इस जुड़ाव को और भी मजबूत करते हुए जिंदल फाउंडेशन के माध्यम से कंपनी ने बड़ी पहल की है। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से जुड़ते हुए जिंदल फाउंडेशन द्वारा 17 सितंबर को देश में समूह के सभी संयंत्रों में विशाल पौधारोपण अभियान चलाते हुए 75 हजार से अधिक पौधे रोपे गए। रायगढ़ जिले में ही कंपनी ने 11 हजार, 500 से अधिक पौधे एक ही दिन में लगाए। इसमें रायगढ़ के ग्राम डोंगाढकेल एवं कोसमनारा में 5 हजार पौधे एवं तमनार में 6500 पौधे शामिल हैं।

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत जिंदल फाउंडेशन रायगढ़ की टीम द्वारा ग्राम पंचायत केराझर एवं कोसमनारा में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देवशिल्पी विश्वकर्मा पूजा एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में जिंदल स्टील समूह द्वारा देश में 75 हजार पौधे लगाने का बीड़ा उठाया गया। इसी क्रम में बुधवार को ग्राम डोंगाढकेल एवं कोसमनारा में कुल 5,000 पौधों का रोपण किया गया। इस अभियान में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोंगाढकेल और परसदा के 105 विद्यार्थियों सहित जिंदल आशा एवं सीएसआर टीम के सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई| कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। केराझर सरपंच प्रतिनिधि घुराऊ राठिया, उप सरपंच ज्ञान साहू, परसदा सरपंच खेमराज पटेल, मुरालीपाली पंचायत प्रतिनिधि विश्वनाथ पटेल तथा कोसमनारा सरपंच कमलेश डनसेना ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर आम, अमरूद, जामुन एवं आंवला जैसे फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर जिंदल स्टील के कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय ने कहा कि “चेयरमैन नवीन जिंदल एवं जिंदल फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिंदल जी का पर्यावरण से विशेष लगाव है। जिंदल स्टील में हम प्लांट से भी पहले पौधे लगाते हैं।” उन्होंने कहा कि एक ही दिन में 75 हजार पौधे लगाने का विशाल कार्य पूरा कर जिंदल फाउंडेशन ने मिसाल प्रस्तुत की है। श्री बंद्योपाध्याय ने भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति कंपनी द्वारा हरसंभव योगदान जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चे, जिंदल स्टील के सभी विभाग प्रमुख, अधिकारी, कर्मचारी, श्रमिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds