Raigarh: एनटीपीसी तिलाईपाली के उप महा प्रबंधक साढ़े चार लाख रु .रिश्वत लेते गिरफ्तार

रायगढ़/ बिलासपुर। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा लगातार छेड़े जा रहे व्यापक ट्रैप अभियान के तारतम्य में आज दिनांक 16.9.25 को एसीबी इकाई बिलासपुर को रायगढ़ जिले के घरघोड़ा में एनटीपीसी तिलाईपाली कार्यालय रायकेरा के उप महा प्रबंधक विजय दुबे को घरघोड़ा में गोमती पेट्रोल पंप के पास अपनी वाहन में 4.50लाख ( साढ़े चार लाख )रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ने में सफलता हासिल हुई।
घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.09.25 को ग्राम तिलाईपाली जिला रायगढ़ निवासी सौदागर गुप्ता के द्वारा एसीबी इकाई बिलासपुर में इस आशय की शिकायत की गई थी कि उसके ग्राम तिलाईपाली स्थित मकान के तीन हिस्सों में मौखिक बटवारा के आधार पर वह तथा उसके अन्य दो पुत्र अलग अलग हिस्से में निवासरत हैं।मकान वाली जमीन का एनटीपीसी द्वारा अधिग्रहण किए जाने पर उन्हें जमीन और मकान के मुआवजा की राशि मिल चुकी है लेकिन पुनर्वास के लिए उसके पुत्रों को करीब 30 लाख रुपए और मिलना था ,जिसमें से 14 लाख रुपए उनके पुत्रों को खाते में प्राप्त हो चुका है तथा शेष करीब 16 लाख रुपए का भुगतान कराने के एवज में आरोपी उप महा प्रबंधक विजय दुबे उससे 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है और 50 हजार रुपए ले चुका है तथा शेष राशि 4.50 लाख रुपए की और मांग कर रहा है किंतु वह विजय दुबे को रिश्वत नहीं देना चाहता बल्कि उसे पकड़वाना चाहता है। शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत सही पाई गई तथा ट्रैप की योजना तैयार की गई । आज दिनांक 16.9.25 को प्रार्थी को रिश्वत रकम 4.50 लाख रुपए , आरोपी विजय दुबे को देने हेतु भेजा गया जो फोन पर बातचीत के दौरान आरोपी द्वारा गोमती पेट्रोल पंप घरघोड़ा में प्रार्थी को मिलने हेतु कहा गया जो पेट्रोल पंप के परिसर में आरोपी द्वारा अपने चारपहिया वाहन में प्रार्थी से रिश्वती रकम 4.50 लाख रुपए को प्राप्त किया गया जिस पर एसीबी की टीम द्वारा आरोपी को पकड़ कर रिश्वत रकम को आरोपी से बरामद कर लिया गया।।अचानक हुई कार्यवाही से आसपास हड़कंप सा मच गया।पकड़े गए आरोपी से रिश्वत की रकम 4.50 लाख रुपए जप्त कर एसीबी के द्वारा उसके विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद एसीबी की अब तक की यह सबसे बड़ी राशि की ट्रैप कार्यवाही है।इतनी बड़ी कार्यवाही पूर्व में कभी नहीं हुई।गौरतलब है कि एसीबी के द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों /कर्मचारियों की लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी अनुक्रम में आज भी यह बड़ी कार्यवाही की गई ।। एसीबी सूत्रों ने स्पष्ट संकेत दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।।लगभग साल भर में रायगढ़ जिले में एसीबी बिलासपुर की यह 8 वीं ट्रैप कार्यवाही है। आरोपी के अन्य संपत्तियों की भी जांच एसीबी के द्वारा की जा रही है।