Raigarh News: रायगढ़ में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या! , शव बाड़ी से बरामद

पिछले चार दिनों से बंद था घर, तेज बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना
घर के अंदर मिले खून के छींटे, सिर और गले पर कुल्हाड़ी से कई वार, मामले की जांच में जुटी पुलिस
रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक ही परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मृतकों में बुधराम उरांव, उनकी पत्नी सोहद्रा, और उनके दो बच्चे- अरविंद (12) और शिवांगी (3) शामिल हैं। हत्यारों ने इन चारों को कुल्हाड़ी से मारने के बाद घर के पीछे बाड़ी में दफना दिया था।
यह जघन्य हत्याकांड खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला गांव में हुआ। बुधराम, जो राजमिस्त्री का काम करते थे, का घर पिछले चार दिनों से बंद था। जब घर से तेज बदबू आने लगी, तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर के अंदर खून के छींटे और खुदी हुई जमीन के निशान देखकर दंग रह गई। फोरेंसिक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वॉड की मदद से बाड़ी में खोदे गए गड्ढे से चारों शवों को निकाला गया। फोरेंसिक अधिकारियों ने बताया कि सभी को सोते समय सिर और गले पर कुल्हाड़ी से कई वार कर मारा गया था।
इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने शुरुआती जाँच में इसे आपसी रंजिश का मामला माना है। परिवार की एक 15 वर्षीय बेटी, जो पढ़ाई के लिए घर से बाहर रहती थी, इस कारण बच गई। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है और दोषियों की तलाश कर रही है।














