जशपुर पुलिस की ‘ऑपरेशन अंकुश’ मुहिम के तहत साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार, 40 लाख का ट्रांजेक्शन

जशपुर: जशपुर पुलिस ने साइबर ठगी और ‘म्यूल अकाउंट’ के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए फरार आरोपी फिरोज खान को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस की ‘ऑपरेशन अंकुश’ मुहिम के तहत की गई, जिसका उद्देश्य साइबर अपराधों पर लगाम लगाना है। आरोपी फिरोज खान पर पत्थलगांव थाना क्षेत्र की एक महिला व्यवसायी के खाते से लगभग ₹40 लाख का अवैध ट्रांजेक्शन करने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार, दिसंबर 2024 में फिरोज खान ने खुद को मानवाधिकार कार्यकर्ता बताकर एक महिला व्यवसायी यशोदा कुर्रे से दोस्ती की। उसने महिला को झांसे में लिया और उसके बैंक खाते से जुड़े मोबाइल सिम को ले लिया। बाद में जब महिला ने अपनी सिम वापस मांगी तो उसने बहाना बनाया कि सिम खो गई है।
जब महिला ने अपने बैंक खाते की जांच की तो पता चला कि उसके खाते से ₹2.91 लाख निकाले गए हैं। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने इस खाते का इस्तेमाल कर देशभर के लोगों से ठगी गई लाखों की रकम का ट्रांजेक्शन किया है, जिसका कुल मूल्य करीब ₹40 लाख है।
आरोपी फिरोज खान घटना के बाद से ही फरार था। जशपुर पुलिस की टेक्निकल टीम और मुखबिरों की मदद से उसकी तलाश की गई। पुलिस को सूचना मिली कि वह रायपुर में छिपा हुआ है, जिसके बाद एक टीम भेजकर उसे हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
मामले की जांच जारी है और पुलिस को आरोपी से पूछताछ में कुछ और नामों का भी पता चला है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े और भी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।














