रायपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, अंतर्राज्यीय ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा विभिन्न थाना क्षेत्रों की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय ड्रग्स सप्लायरों के नेटवर्क पर करारी चोट की है। पंजाब से जुड़े तस्करों समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
चार अगस्त को टिकरापारा पुलिस व साइबर यूनिट की टीम ने कार्रवाई करते हुए पंजाब नेटवर्क से जुड़े कुल 22 आरोपियों को दबोचा। आरोपियों के कब्जे से 412.87 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है, बरामद की गई। साथ ही चारपहिया वाहन क्रेटा, तौल मशीन, मोबाइल फोन, चेकबुक, एटीएम कार्ड और अन्य सामग्री भी जब्त की गई। आगे की कार्रवाई में पुलिस ने पंजाब निवासी चरणजीत सिंह उर्फ चांद और गुरजीत सिंह उर्फ गुरुजी को गिरफ्तार कर रायपुर लाया है।
29 अगस्त को कबीर नगर पुलिस व साइबर यूनिट की टीम ने छापामारी कर 91 ग्राम अफीम, 87 ग्राम हेरोइन, एक कंट्री मेड पिस्टल, 82 जिंदा कारतूस और 4 मोबाइल फोन जब्त किए। बरामद मादक पदार्थ और हथियारों की कुल कीमत 35 लाख रुपये आंकी गई। मुख्य आरोपी को माल सप्लाई करने वाले पंजाब निवासी जशनदीप सिंह उर्फ लव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
23 अगस्त को गंज थाना क्षेत्र में देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के पास कार से ड्रग्स सप्लाई कर रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 27.58 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स, सोनेट कार, 85,300 रुपये नकद और 5 मोबाइल फोन जब्त हुए। बरामदगी की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। अग्रिम जांच में रायपुर निवासी अयान परवेज की संलिप्तता सामने आई, जिसे गिरफ्तार कर मोबाइल फोन जब्त किया गया।
आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में की गई इन कार्रवाइयों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि रायपुर पुलिस नशे के कारोबारियों को किसी भी सूरत में बख्शने वाली नहीं है। पुलिस का कहना है कि अंतर्राज्यीय सप्लायर और स्थानीय नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।














