रायगढ़
Raigarh News: रायगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक फिसलने से युवक की मौत

रायगढ़, 1 सितंबर 2025। मेडिकल कॉलेज रोड पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण बाइक फिसलने से यह हादसा हुआ।
यह घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है। मृतक युवक का नाम बलराम डहरिया था, जो ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के बहेरीदीपा पीहींदा का रहने वाला था।
पुलिस के अनुसार, बलराम किसी काम से रायगढ़ आया था और वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान, बारिश की वजह से उसकी बाइक सड़क पर फिसल गई और वह सड़क किनारे पड़े एक पत्थर से जा टकराया। हादसे में गंभीर चोट लगने के कारण बलराम की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।