Raigarh News: रायगढ़ रेलवे स्टेशन से बाइक की चोरी, दो गिरफ्तार, मोटरसाइकिलें बरामद

रायगढ़: जूटमिल पुलिस ने बाइक चोरी के दो मामलों का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। आरोपी ने एक बाइक कोडातराई से और दूसरी रायगढ़ रेलवे स्टेशन से चोरी करना कबूल किया है।
मामला और कार्रवाई
यह मामला 22 अगस्त 2025 का है, जब कोडातराई के सतीश चौधरी ने अपनी हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक (क्रमांक CG-13 BB-4805) के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जूटमिल पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और मुखबिर की सूचना पर देवराज सिदार (35) को हिरासत में लिया।
पूछताछ में, देवराज ने न सिर्फ कोडातराई से बाइक चोरी करना स्वीकार किया, बल्कि उसने 6 अगस्त को रायगढ़ रेलवे स्टेशन से एक और पैशन प्रो बाइक (क्रमांक CG 11 AK 2353) चोरी करने की बात भी कबूल की। पुलिस ने दोनों चोरी की गाड़ियां जब्त कर ली हैं और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशांत राव के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक वीरेंद्र भगत, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ, शशि भूषण साहू और उत्तम सारथी की टीम का सराहनीय योगदान रहा।














