Raigarh News: लैलूंगा पुलिस ने दो लूटपाट कांड का पर्दाफाश किया, दो बदमाश गिरफ्तार

रायगढ़: रायगढ़ पुलिस ने लैलूंगा थाना क्षेत्र में हुई दो लूट की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹1 लाख रुपये की दो लूटी हुई मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।
पहली घटना:
27 अगस्त 2025 की रात, बसंत भोय अपने साथी नेहरू भोय के साथ बाइक से राजपुर जा रहे थे। डगला पेट्रोल पंप के पास दो बदमाशों ने उनकी बाइक (प्लेटिना, क्रमांक CG-13 BD 7696) लूट ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की।
जांच में हुआ खुलासा
लैलूंगा थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित बंजारे ने पीड़ित से पूछताछ की, जिससे पुलिस को इंदिरानगर निवासी विक्की सारथी पर शक हुआ। पूछताछ करने पर विक्की ने अपने साथी हनीस राठौर के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लूटी गई बाइक बरामद कर ली।
दूसरी वारदात का भी खुलासा















पूछताछ के दौरान विक्की सारथी ने एक और लूट का खुलासा किया। उसने बताया कि 26 जून को उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ इंदिरानगर में सावन पैंकरा से एक और मोटरसाइकिल (HF-Delux, क्रमांक CG-13 Z-2614) और तीन मोबाइल फोन लूटे थे। इस मामले में पुलिस ने पहले ही अपराध दर्ज किया हुआ था। हालांकि, इस मामले में अभी भी तीन अन्य आरोपी फरार हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपी:
विवेकी उर्फ विक्की सारथी (29), निवासी इंदिरानगर वार्ड, लैलूंगा
हनीस राठौर (21), निवासी इंदिरानगर वार्ड, लैलूंगा (मूल निवासी शिवपुरी, मध्य प्रदेश)