शराब घोटाला; पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य बघेल को फिर झटका, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

रायपुर। शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट का ये फैसला बघेल परिवार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। क्योंकि बघेल परिवार जमानत की राह देख रहा था।
प्रवर्तन निदेशालय के वकील सौरभ पांडे ने बताया कि शराब घोटाले में हमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की भूमिका का पता चला और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी पाँच दिन की पुलिस रिमांड आज पूरी हो गई और हमने अदालत से 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी, जो मंजूर कर ली गई है। अगली सुनवाई 6 सितंबर को है और चैतन्य बघेल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
18 अगस्त को ईडी ने किया था गिरफ्तार
चैतन्य बघेल को कथित शराब घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने आरोपी बनाया था। इससे पहले 18 अगस्त को ईडी ने पांच दिन की रिमांड ली थी। इस दौरान चैतन्य बघेल से पूछताछ के बाद शनिवार को फिर से कोर्ट में पेश किया गया। शराब घोटाला मामले में चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन के दिन 18 जुलाई को ईडी ने गिरफ्तार किया था।