Raigarh News: कलेक्टर चतुर्वेदी ने कृषि एवं संबंधित विभागों की ली समीक्षा बैठक, कहा- फार्मर रजिस्ट्री शीघ्र करेंं पूर्ण, खाद की काला बाजारी के विरूद्ध लगातार करें कार्रवाई

दूरस्थ अंचलों में भी कृत्रिम गर्भाधान को दें बढ़ावा
रायगढ़, 21 अगस्त 2025/ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज कलेक्ट्रेट में कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं उद्यानिकी विभाग की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, सहायक कलेक्टर अक्षय डोसी उपस्थित रहे। कलेक्टर चतुर्वेदी ने उप संचालक कृषि को एग्रीस्टेक में पंजीयन हेतु शेष किसानों के रजिस्ट्रेशन पर विशेष जोर देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि किसानों का पंजीयन जिन कारणों से नहीं हो पाया है उसकी मैदानी स्तर पर समीक्षा करते हुए रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष रूप से काम किया जाए। इसमें विभाग के सभी अमले को सक्रिय रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। इसमें लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर चतुर्वेदी ने बैठक में कृषि विभाग को खाद की कालाबाजारी को लेकर लगातार विभागीय जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अमले लगातार फील्ड में निरीक्षण करें, जिन खाद दुकानों में अनियमितता मिल रही है वहां पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कृषि विभाग को नैनो डीएपी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए किसानों को लगातार जागरूक करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। फसल बीमा योजनान्तर्गत किसानों को क्षति के स्थिति में तत्काल मुआवजा प्रदान करवाने के लिए कृषि विभाग के मैदानी अमले को सक्रियता से काम करने के लिए कहा। उन्होंने बैठक के दौरान कृषि विभाग से जुड़े कृषक उन्नति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री स्वायल हेल्थ कार्ड योजना की प्रगति के बारे में चर्चा की।
कलेक्टर चतुर्वेदी ने पशुपालन विभाग के कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण की प्रगति के बारे में विकासखण्डवार जानकारी ली। उन्होंने लैलूंगा एवं धरमजयगढ़ में कृत्रिम गर्भाधान को लेकर पशुपालकों को जागरूक करने तथा अधिक संख्या में कृत्रिम गर्भाधान के निर्देश दिए। उन्होंने अन्य विभागीय योजनाओं में प्राप्त लक्ष्यों के अनुसार क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए कहा। मछली पालन विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि मछली पालन हेतु अवितरित तालाबों के पट्टे मछुआ समिति को दिए जाने है, इसके लिए सभी विकासखण्ड में सारी प्रक्रियाएं जल्द पूरी कर लें। उन्होंने उद्यानिकी विभाग अंतर्गत ऑयल पॉम का प्लाटेंशन से अधिक से अधिक किसानों को जोडऩे के लिए कहा।
इस अवसर पर उप संचालक कृषि अनिल वर्मा, उप संचालक पशुपालन डी.डी.झारिया, सहायक संचालक मत्स्य पालन सतीश चंद्र गुप्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।