रायगढ़

Sarangarh News: वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान, करबाडबरी के शिविर में वित्तीय साक्षरता की जानकारी, मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए आरबीआई के जीएम मनीष पराशर

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 21 अगस्त 2025/ बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम करबाडबरी में बैंको द्वारा वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान शिविर का आयोजन किया गया। 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 3 माह तक वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान भारत सरकार के वित विभाग के द्वारा देश के सभी ग्राम पंचायत स्तर पर वित्तीय साक्षारता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में जनधन खातो की पुनः केवाईसी की गई। नये जनधन खाते खोले गये। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा कराया गया। ग्राम पंचायत करबाडबरी के वित्तीय साक्षारता शिविर का भारतीय रिजर्व बैंक रायपुर के महाप्रबंधक मनीष पराशर द्वारा अवलोकन किया गया।

शिविर में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के महाप्रबंधक मनीष पराशर द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को जन-धन खातों के केवाईसी की आवश्यकता की विस्तृत जानकारी दी गयी। सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, एकीकृत लोकपाल योजना 2021, डिजीटल धोखाधड़ी से बचाव उपाय की विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित समूह के महिलाओं को बैंक से ऋण का लाभ लेकर अपना व्यवसाय कर अपनी आय बढ़ाने हेतु मार्गदर्शन किया। शिविर में भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मेन्द्र रावत, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक गोविन्द विश्वकर्मा, बैंक ऑफ बडौदा के उप क्षेत्रीय प्रबंधक सुबोध कुमार लाल द्वारा भी सम्बोधित किया गया। शिविर में सभी बैंक के शाखा प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक एसबीआई प्रबंधक सारंगढ़-बिलाईगढ़ सुरेश दमके, जी संपत कुमार, सीईओ जनपद पंचायत बिलाईगढ़ प्रतीक प्रधान, सभी बैंक के कियोस्क संचालक, महिला समूह के सदस्य एवं ग्राम पंचायत करबाडबरी के ग्रामीण जन एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button