Raigarh News: लापरवाही से ट्रक चलाकर मवेशियों को टक्कर मारने वाला चालक गिरफ्तार

रायगढ़: जूटमिल थाना क्षेत्र में लापरवाही से ट्रक चलाकर मवेशियों को कुचलने के आरोप में पुलिस ने एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। इस हादसे में तीन मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) सहित कई गैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे रिमांड पर भेजा गया है।
क्या है पूरा मामला?
बीती रात, कोड़ातराई निवासी हरिशंकर साय ने जूटमिल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक ट्रक (क्रमांक CG-AF-6416) के चालक ने साईं बीज भंडार, कोड़ातराई के सामने सड़क किनारे बैठे मवेशियों को तेज रफ्तार और लापरवाही से टक्कर मार दी। इस घटना में तीन मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई और चार बुरी तरह घायल हो गए।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक सुनील पैकरा (43) को उसके किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद, मृत और घायल मवेशियों को सरपंच की मदद से सुरक्षित स्थान पर रखा गया।
आरोपी के खिलाफ थाना जूटमिल में BNS की धारा 281, छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम की धारा 4, 10, 11, और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।