Raigarh News: नाबालिगों को ‘सूखा नशा’ बेचने वाला गिरफ्तार, 35 सुलेशन ट्यूब जब्त

रायगढ़: जूटमिल पुलिस ने सूखे नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो किशोरों को नशा करने के लिए सुलेशन ट्यूब बेचा करता था। आरोपी के पास से 35 सुलेशन ट्यूब जब्त किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर थाना प्रभारी प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बजरंगपारा निगम कॉलोनी का रहने वाला मोह. अलीम उर्फ पावला अपने घर पर नाबालिग लड़कों को सुलेशन उपलब्ध करा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने अलीम के घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान, एक बोरी में छिपाकर रखे गए दो कार्टन मिले, जिनमें 35 ओमनी कंपनी के सुलेशन ट्यूब थे। इन ट्यूबों की कीमत लगभग ₹1,750 है। पूछताछ में, आरोपी ने बताया कि वह राउरकेला, ओडिशा से सुलेशन लाकर किशोरों को बेचता था। पुलिस ने उसके पास से ₹200 नकद भी जब्त किए हैं।
आरोपी मोह. अलीम उर्फ पावला (43) के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम) की धारा 77 के साथ-साथ अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशांत राव, सहायक उप निरीक्षक भागरीरथी चौधरी, प्रधान आरक्षक शिवकुमार वर्मा और सन्नी मालाकार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।














